facebook Share on Facebook
7 वर्षीय युवक को मारी टक्कर

ऊना: अज्ञात मोटरसाइकिल ने 7 वर्षीय युवक को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू|

जिला ऊना उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत कुरियाला के गितेश शर्मा सपुत्र श्री दिनेश कुमार शर्मा ने पुलिस थाना सदर ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह और उसका 7 वर्षीय भाई रविवार सुबह सैर कर रहे थे, जब वह व उसका भाई गुगा मन्दिर के पास पंहुचे तो एक मोटर साईकल बड़ी तेज रफतारी से आया व उसके भाई को टक्कर मार दी और मोटर साईकल चालक मोटर साईकल सहित मौके से भाग गया। जिससे उसके भाई को गंभीर चोटें आई हैं। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि यह हादसा मोटर साईकल चालक द्वारा मोटर साईकल को तेज रफतारी, गफलत व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। वहीं, खबर लिखे जाने तक सूचना है कि युवक को डॉक्टरों द्वारा पीजीआई रेफर कर दिया गया है और युवक की हालत अति गंभीर बताई जा रही है। 

उधर, डीएसपी हेड क्वार्टर ऊना कुलविंदर सिंह ने बताया कि उपरोक्त पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 व 187 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है।


Jeevan Sharma

Bureau Chief, District. Una, Aapka Faisla, https://aapkafaisla.co


more news....