

"अश्वनी बांबा ने कहा दलाल कर रहे पर्यटकों को गुमराह, धर्मशाला और आसपास के क्षेत्र का नाम हो रहा है खराब"
होटल एशियन प्लाजा मैकलियोडगंज में वीरवार को होटल एसोसिएशन धर्मशाला की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई, जिसमें एसएचओ मैकलोडगंज के साथ गवर्निंग बॉडी के सदस्य व अध्यक्ष अश्विनी बाम्बा, मेयर धर्मशाला एमआर ओंकार नेहरिया मौजूद रहे।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा कि हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि मुख्य चौक मैकलोडगंज पर 40 से अधिक दलाल खड़े हैं और जब भी कोई भी पर्यटक वाहन आता है तो वे सिर्फ पर्यटक वाहन पर झपट पड़ते हैं और पर्यटकों को हड़बड़ा देते हैं । हमने देखा है कि कुछ समय 10-15 दलालों ने मिलकर पर्यटक वाहन का घेराव किया और पर्यटकों को कुछ अवर्णनीय संपत्ति का अनुसरण करने के लिए मजबूर किया । मेहमानों पर इन दलालों द्वारा ठगी और धोखाधड़ी की कुछ घटनाएं भी सामने आई हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे धर्मशाला और आसपास के क्षेत्र का नाम बेहद खराब हो रहा है।
इसके अलावा ये दलाल व्यस्त मैकलोडगंज मुख्य चौक पर भ्रम और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा करते हैं। होटल एसोसिएशनों ने 28 जुलाई को हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की और सर्वसम्मति से पुलिस प्रशासन से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का संकल्प लिया।
हमने एसएचओ मैकलोडगंज से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में स्वस्थ और सुरक्षित पर्यटन के हित में इन दलालों को मुख्य चौक से हटाया जाए।