facebook Share on Facebook
cm jairam thakur

धमकी देकर विचलित करने की कोशिश करने वालों के मंसूबे नहीं होंगे कामयाब : जयराम ठाकुर, कहा तिरंगे का सम्मान करना हमारे लिए गर्व का विषय | 

प्रो खालिस्तान के धमकी भरे ऑडियो वायरल होने पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि स्वतंत्र भारत में तिरंगे का मान सम्मान करना हमारे लिए गर्व का विषय और हर नागरिक का फर्ज है. भारत का नेतृत्व नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के सशक्त हाथों में है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तिरंगे के सम्मान उनके लिए प्राथमिकता है और तिरंगे के मान सम्मान के लिए जो भी करना होगा वह करेंगे. धमकी देने वाला कोई भी शख्स अगर विचलित करने की कोशिश करेगा तो अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि और वायरल ऑडियो के संदर्भ में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह वायरल ऑडियो कहां से आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस ऑडियो की पुष्टि करना बाकी है

आप को बता दें कि विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक भारत में अलगाववादी गतिविधियां चला रहे हैं। इसी कड़ी में ये पंजाब में जनमत संग्रह करवाने की बात कह रहे हैं। अब हिमाचल सरकार को भी धमकी दी गई है। शिमला में पत्रकारों के माध्यम से फोन कॉल पर रिकार्डिड ऑडियो संदेश वायरल किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री को धमकी दी गई है कि खालिस्तानी समर्थक उन्हें पंद्रह अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देंगे।

सरकार ने इस ऑडियो के जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच साइबर थाने को सौंपी गई हैं। एसपी साइबर क्राइम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। राज्य पुलिस ने धमकी भरे कॉल एवं ऑडियो संदेश को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने खालिस्तानी समर्थकों से सख्ती से निपटने की बात कही है। राज्य पुलिस ने ट्वीट है कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए वह पूरी तरह से सक्षम हैं। साइबर पुलिस ने खालिस्तान समर्थक से ज़ुड़े ऑडियो को सीज कर दिया है।


more news....