

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा आज अपना जन्मदिन बिल्कुल साधारण तरीके से मनाएंगे. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के समर्थक धर्मशाला में विभिन्न स्थानों में पौधरोपण करेंगे. साथ ही महिला मंडल द्वारा सभी पंचायतों में शक्ति किट बांटी जाएगी. अपने लोकप्रिय नेता के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस द्वारा पंचायत स्तर पर जगह जगह साफ सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही विभिन्न बूथों पर वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया जाएगा. शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों को शक्ति किट बांटी जाएंगी. सुधीर शर्मा का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उन्होंने अपना जन्मदिन बिल्कुल साधारण तरीके से मनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह उनके पिता के समान थे और आज राजनीति में उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किया है हैं राजा वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से ही किया है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि राजा वीरभद्र का निधन व्यक्तिगत नुकसान है क्योंकि उन्होंने मुझे पिता की तरह प्यार किया और मेरा जिंदगी के हर राह पर मार्गदर्शन किया. सुधीर शर्मा के पिता स्वर्गीय पंडित संतराम से स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की राजनैतिक केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी. सुधीर शर्मा कहते हैं कि मेरे लिए सही समन्वय के साथ वीरभद्र सिंह के अलावा किसी अन्य राजनेता के साथ सम्वाद करना मुश्किल होगा क्योंकि मैंने भगवान के अपने अवतार को खो दिया था। सुधीर ने कहा वह वाकई में राजा नहीं फकीर थे और हिमाचल की तकदीर थे.