

जिला कांगड़ा में बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने जिला कांगड़ा में नए आदेश जारी कर दिए हैं
आगामी श्रावण अष्टमी नवरात्रों (9 से 17 अगस्त) में कांगड़ा के शक्तिपीठों में श्रद्वालुओं को दर्शन पर्ची के साथ ही मंदिर में जाने की अनुमति मिलेगी। दर्शन पर्ची बनवाने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को कोविड नेगेटिव (72 घंटे पूर्व तक की) रिपोर्ट अथवा वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र जरूरी रहेगा। इन प्रमाण पत्रों के आधार पर मंदिर के पास स्थापित सहायता कक्षों में दर्शन पर्ची बनाई जाएगी। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए, हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने से पहले अपना कोविड का टेस्ट अवश्य करवाएँ या वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाण पत्र तैयार रखें।
डीसी कांगड़ा ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने में अपना सहयोग दें।