

गत दिवस जिला मंडी में आयोजित देवभूमि कला मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लाडली फाउंडेशन जिला कांगड़ा के जिला उपाध्यक्ष बबीता ओबरॉय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर आयोजकों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाडली फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष बबीता ओबरॉय को हिमाचली परंपरा अनुसार हिमाचली टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला एवं प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे विभूतियों को मुख्य अतिथि बबीता ओबरॉय द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए लाडली फाउंडेशन जिला कांगड़ा के जिला उपाध्यक्ष बबीता ओबरॉय ने कहा की लाडली फाउंडेशन सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए सक्रिय कार्य कर रहे है। भारत देश के गांव गांव स्तर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समय-समय पर कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन किया जाता है। महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों से तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
लाडली फाउंडेशन द्वारा प्रदेश में कोरोना काल के दौरान हजारों निशुल्क मास्क एवं सैनिटाइजर एवं जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। इसके अलावा गरीब, असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा से लाडली निशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है।