

प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने धार कंडी क्षेत्र के सल्ली, लाहड़ी में भारी बारिश के कारण 17 घर प्रभावित होने पर एसडीएम शाहपुर को ज्ञापन सौंपा जिसमे सल्ली ,लाहड़ी,पत्र कनोल में लगभग 25 मकानों को खतरा पैदा हो गया है । इसमें से चार मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं व 13 मकान जो है उन्हें भी खतरा है। महोदय से प्रार्थना है कि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए घरो के परिवार बालो को किसी और जगह भूमि आवंदित की जाए व मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता की जाए और
बरनेट से घेरा सड़क की फॉरेस्ट क्लीयरेंस तुरन्त करवाई जाए। जिससे की निर्माणाधीन सड़क का कार्य शुरू करके उसको पूरा किया जाए।रिङ्कमार से सल्ली तक जो सड़क है उसकी तुरन्त मुरम्मत की जाए
बाकि जो प्रभावित 1 परिवार है उनके 1 घरों में मलबा आया है वहां जेसीबी से मलबा हटाया जाए।
पठानिया ने कहा कि ये सभी परिवार भय के माहौल से जी रहे है।जिलाधीश महोदय से अपील की है कि इन परिवारों की सुरक्षा की जाए और प्रभाबित परिवारों की पांच -पांच लाख की आर्थिक मदद की जाए जिससे वह परिवार अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सके और किसी प्रकार की उनको चिंता न सताए।
पठानिया ने कहा कि बरनेट से घेरा सड़क की फॉरेस्ट क्लीयरेंस तुरन्त करवाई जाए। जिससे की निर्माणाधीन सड़क का कार्य शुरू करके उसको पूरा किया जाए।रिङ्कमार से सल्ली तक जो सड़क है उसकी तुरन्त मुरम्मत की जाए।
इस मौके पर ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा,सुमना देवी पंचायत समिति,मनोज कुमार पंचायत समिति,रचना देवी पंचायत समिति,आशा देवी पंचायत समिति,नंद लाल उप प्रधान,मेहर सिंह पूर्व पंचायत समिति,विनय ठाकुर सोशल मीडिया प्रभारी,विवेक राणा,मोजूद थे।