facebook Share on Facebook
कांति एनजीओ के संस्थापक धीरज महाजन

15 अगस्त पर 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर रेहन, फतेहपुर हिमाचल प्रदेश में कांति एनजीओ के संस्थापक धीरज महाजन को ज़िला स्तरीय सम्मान दिया गया धर्मशाला से ताल्लुक रखने वाले धीरज महाजन कई वर्षों से बेजुबान पशुओं के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं पिछले 2 वर्षों से क्रांति एनजीओ बेजुबान पशुओं और पर्यावरण के लिए बेहतरीन काम कर रहा है धीरज महाजन के प्रयासों की बदौलत क्रांति एनजीओ ने धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अनूठी छाप छोड़ी है 15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश न्याय एवं सहकारिता मंत्री सरवीन चौधरी धीरज महाजन को प्रशस्ति पत्र से भी नवाजा.


more news....