facebook Share on Facebook
विधायक पवन काजल

विधायक पवन काजल ने कहा शीघ्र ही चंगर क्षेत्र में एक नर्सिंग स्कूल शुरू किया जाएगा ताकि चंगर क्षेत्र की लड़कियों को नर्स की ट्रेनिंग लेने के लिए दूर-दराज तक ना जाना पड़े। बुधवार को चंगर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए एक प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए विधायक काजल ने कहा की गाहलियां में पेयजल योजना के लिए 8 करोड रुपए मंजूर हुए हैं और गाहलियां,ठाकुरद्वारा, रानीताल साथ लगती पंचायतों के बाशिंदों को उचित पर जल पीने के लिए मुहैया करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा दौलतपुर में राजकीय आईटीआई ,ताकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज का निर्माण पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है। काजल ने कहा भाजपा के कुछ स्वयंभू नेता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विकास के झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर ग्रामीणों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा चंगर क्षेत्र में 27 करोड रुपए से पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इससे 12 गांवों के बाशिंदों को 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी और ग्रामीण जानते हैं कि पेयजल योजना का निर्माण किस सरकार और किस विधायक के कार्यकाल में शुरू हुआ है। प्रतिनिधिमंडल में पिछले लंबे समय से धर्मशाला से वोहड कवालू ,रानीताल एचआरटीसी की बस सेवा को शुरू करवाने की मांग भी रखी। विधायक काजल ने ग्रामीणों को बस सुविधा शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पंचायत प्रधान सतपाल ,राजकुमार,  गुरजीत कौर, किशोरी लाल,  ज्ञानचंद, गुरदयाल सिंह, रामस्वरूप सहित लगभग एक दर्जन पंचायतों के प्रधान प्रधान उपस्थित रहे।


more news....