facebook Share on Facebook
GOVIND SINGH WITH VC CUHP SAT PRAKASH BANSAL

केंद्रीय विवि धर्मशाला के जमीन संबंधी व देहरा की निशानदेही का काम जल्द निपटाए प्रशासन: गोविंद ठाकुर

विवि के कुलपति सचिवालय में बैठक के दौरान बोले मंत्री गोविंद ठाकुर

अक्तूबर में देहरा में होगा भूमि पूजन एवं धर्मशाला में भी जल्द शुरु करेंगे निर्माण  कार्य: कुलपति

धर्मशाला। प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर  ने उपायुक्त कांगड़ा को देहरा और जदरांगल में केंद्रीय विवि के लिए चयनित भूमि संबंधी कार्यों को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए हैं। मंत्री ने केंद्रीय विवि के कुलपति सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान मौके पर यह आदेश उपायुक्त को दिए। बुधवार को प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर  केंद्रीय विवि के कुलपति सचिवालय पहुंचे। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि के कुलपति सचिवालय पहुंचने पर प्रदेश शिक्षा मंत्री गोंविद ठाकुर जी का माननीय कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल  ने स्वागत किया।

इस मौके पर प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर  ने विवि के परिसर निर्माण संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही जदरांगल की जमीन संबंधी कामों के लिए एक कमेटी का गठन किया, जिसमें एसडीएम देहरा और एसडीएम धर्मशाला, डीएफओ और विवि के अधिकारियों को शामिल किया गया। उक्त कमेटी की वीरवार ( 2 सितंबर) को सुबह 10.30 बजे उपायुक्त कार्यालय में बैठक होगी । वहीं उन्होंने उपायुक्त को आदेश दिए कि धर्मशाला के जदरांगल के अतिरिक्त सौ हेक्टेयर जमीन का प्लाट केंद्रीय विवि के लिए देखा जाए। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि के माननीय कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल  ने  गोविंद ठाकुर को आश्वस्त किया कि अगर देहरा में डिमार्केशन संबंधी काम पूरा हो जाता है तो अक्तूबर माह में भूमि पूजन करवा दिया जाएगा एवं धर्मशाला में भी वैकल्पिक जगह मिल जाती है तो तीन माह के भीतर धर्मशाला में भी परिसर निर्माण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा । इस मौके पर प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर  ने विवि को राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 50 फीसदी लागू करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर आने वाले समय में केंद्रीय विवि देश के अग्रणी संस्थानों में से एक होगा। इस मौके पर विवि के छात्रों नें मंत्री के समक्ष एक मांग पत्र भी रखा जिसे मंत्री महोदय ने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया ।सीसीएफ, डीएफओ धर्मशाला, एडीसी कांगड़ा के अलावा केंद्रीय विवि के अधिकारी मौजूद रहे। 



more news....