
.jpg)
2022 विधानसभा चुनावों में भाजपा रिपीट कर तोड़ेगी सारे भ्रम
शिमला नगर निगम चुनावों में भाजपा का खास फोकस, कहा इस बार फिर नगर निगम बनेगी भाजपा की
हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने धर्मशाला में त्रिदेव सम्मेलन की अध्यक्षता की. पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न मंडलों के त्रिदेव सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें त्रिदेव अध्यक्ष, पालक और बी एन ए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली को मजबूत कर रहे हैं. संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को त्रिदेव अध्यक्ष प्रारूप दे रहे हैं. प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित मन की बात के अलावा छह अन्य तरह के कार्यक्रमों पर त्रिदेव अध्यक्ष बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे रहे हैं तथा लोगों में संगठन के लिए जागरूकता पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का मुख्य मकसद राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है. संगठन सरकार के समन्वय का लाभ सरकार और आम जनता तक मिल सके यही त्रिदेव अध्यक्ष और भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है. प्रदेश में होने वाले चार उपचुनावों पर हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा इन चारों चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों में इन चुनावों को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी के साथ नगर निगम शिमला के चुनावों पर भी भाजपा द्वारा विजय पताका शिमला में फहराया जाएगा. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान में हिमाचल सरकार ने सबसे अच्छा काम किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कोविड-19 वारियर तथा लाभार्थियों सेव वर्चुअल बातचीत करेंगे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जोश से भरपूर हैं तथा तत्पर देश सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. प्रदेश में किसान नेता राकेश टिकैत के हिमाचल दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है तथा किसी को भी किसी भी जगह जाने की आजादी है लेकिन राकेश टिकैत का हिमाचल आने का मकसद क्या था वह जनता उनके व्यवहार से जान चुकी है हिमाचल में आकर हिमाचल के वातावरण में ही जहर घोलने का काम राकेश टिकैत ने किया है, उससे हिमाचल की जनता अनजान नहीं है.
भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए उन्हें खन्ना ने कहा सरकार जिस तरह से लोगों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है वाकई में काबिले तारीफ है. आने वाले समय में 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा निश्चित तौर से रिपीट करेगी. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नेता हीन दिशाहीन और मुद्दा विहीन पार्टी है. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव लड़ने के लिए संगठन का व्यापक होना बहुत जरूरी है और सुनाओ नेता के कद के आधार पर मुद्दों के आधार पर लड़ा जाता है जिसकी कांग्रेस के पास कमी है.