facebook Share on Facebook

धर्मशाला, Sunny Mahajan

 हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि के कुलपति माननीय सत प्रकाश बंसल जी ने मंगलवार को दिल्ली

में विवि अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो धीरेन्द्र पाल सिंह जी से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने यूजीसी

अध्यक्ष के साथ केंद्रीय विवि में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों और अन्य शैक्षणिक मामलों के संबंध में

चर्चा की । इसके बाद उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल से मुलाकात

की और उनके समक्ष एक बड़ा स्पोर्टस इवेंट करवाए जाने की बात रखी । इस मौके पर डॉ. मित्तल ने

कुलपति को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । इसके पश्चात उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ

के संयुक्त सचिव डॉ आलोक मिश्रा से मुलाकात की । इस मौके पर केंद्रीय विवि से प्रो. प्रदीप कुमार, डा.

सुमन शर्मा, नरेंद्र ठाकुर और डा. ओमप्रकाश प्रजापति उनके साथ रहे।



more news....