

कहा लंबी है फर्जीवाड़ों की लिस्ट, व्यक्त आने पर किया जाएगा खुलासा
भाजपा नेता रणवीर निक्का ने वन मंत्री राकेश पठानिया के बेटे भवानी पठानिया पर फर्जीवाड़े के सीधे आरोप लगा दिए है । नूरपुर से जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने भाजपा सरकार की कार्यशैली को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. आरोप सीधे-सीधे रणबीर के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रखें पठानिया के पुत्र भवानी पठानिया पर लगाए गए हैं. धर्मशाला में मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि मंत्री के बेटे ने पिता की सत्ता का दुरुपयोग कर घोखाधड़ी की है। जिसकी पूरी रिपोर्ट उनके पास है। उन्होंने कहा कि मंत्री के बेटे ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर HP-38G- 2688 है को दो दो जगह फाइनेंस करवाया गया है। इस गाड़ी को पहले उन्होंने केसीसी बैंक शाखा नुरपुर चौगान में फाइनेंस करवाया जिसकी लोन की रकम 13 लाख के करीब है। कुछ दिनों बाद उन्होंने उस गाड़ी को अपने ही करीबी दोस्त को बेच दिया जबकि फाइनेंस की रकम भरना अभी बाकी थी। इतना ही नहीं जिस गाड़ी को भवानी पठानिया ने बचे था उसी गाड़ी को उन्होंने दोबारा ग्रामीण बैंक से फाइनेंस करवाया जिसकी लोन की राशि सात लाख के करीब थी। रणबीर निक्का ने आरोप लगाया कि पहले से ही फाइनेंस हो चुकी गाड़ी की आरसी में बदलाव कैसे आ गया जबकि उस वक्त उस गाड़ी का लोन अभी पेंडिंग था दूसरी ओर आरसी में बदलाव के बाद उसी गाड़ी की पहले फाइनेंस हिस्ट्री होते हुए भी दोबारा फाइनेंस कैसे हो गया?
भाजपा नेता ने कहा की जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो दोनों बैंकों में आरटीआई के तहत जानकारी मांगी गई। लेकिन जैसे ही आरटीसी की जानकारी मंत्री के बेटे को लगी तो राज खुलने के डर से भवानी पठानिया ने केसीसी बैंक का बकाया 7 लाख की राशी एक ही दिन में जमा करवा दी। भाजपा नेता ने सवाल उठाते हुए कहा की एक गाड़ी दो बैंकों में कैसे फाइनेंस हुई और उसके दो मालिक कैसे बन गए। गाड़ी खरीद के लिए फर्जी दस्तावेज कहां से लगाए गए इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ये फर्जीवाड़ा किया है उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जल्द से जल्द इस फर्जीवाड़े की जांच करवाने के लिए गुहार की है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वास्तविक स्थिति पता होनी चाहिए कि उनके मंत्री धरातल पर क्या काम कर रहे हैं और किस तरह से अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. रणवीर सिंह ने कहा कि इस तरह के अनेक मुद्दे उनके ध्यान में है जिसे वक्त आने पर उजागर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस बात पर संज्ञान नहीं लेते तो वह हाई कोर्ट में पीआईएल फाइल करेंगे।