

केंद्रीय विवि के वीसी ने डीसी के साथ लिया निशानदेही के काम जायजा
उपायुक्त ने स्थानीय अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश
सन्नी महाजन | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला ने देहरा में प्रस्तावित जमीन पर जल्द से जल्द
कैंपस परिसर का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसी संबंध में शुक्रवार को माननीय
कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल ने देहरा का दौरा किया और प्रशासन की ओर से चल रही निशानदेही के कार्य
का जायजा लिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के आला अधिकारी उनके साथ रहे। वहीं प्रशासन की ओर से
उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
काफी समय से केंद्रीय विश्वविद्यालय की जमीन के लिए चल रही जद्दोजहद के बाद इसी माह प्रशासन ने उक्त
जमीन की निशानदेही का काम शुरू किया है। माननीय कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल जी स्वयं कई बार देहरा
का दौरा कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के विश्वविद्यालय दौरे के दौरान भी माननीय कुलपति ने उन्हें
आश्वासन दिया है कि अगर जल्द से जल्द जमीन की निशानदेही से संबंधित काम पूरा हो जाता है तो अक्तूबर
माह में भूमि पूजन करवा दिया जाएगा। इसी कवायद को लेकर शुक्रवार को प्रशासन और विवि की टीम ने
देहरा का दौरा किया।
दौरे के दौरान देहरा के जलशक्ति विभाग में आयोजित बैठक में कुलपति ने उपायुक्त से विश्वविद्यालय कैंपस
परिसर निर्माण के लिए तय जमीन की निशानदेही से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर कहा कि
विश्वविद्यालय को मिली वन भूमि और गैर वन भूमि की 30 सितंबर कर निशानदेही का काम पूरा करवा जाए।
जिससे विश्वविद्यालय परिसर निर्माण संबंधी आगामी कार्रवाई अमल में ला सके। उपायुक्त ने स्थानीय
अधिकारियों को इस संबंध में जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए और कुलपति को जल्द निशानदेही का काम
पूरा होने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विवि से कुलसचिव डा. विशाल सूद, प्रो. अम्बरीश कुमार
महाजन, डा. सुमन शर्मा, डा. प्रदीप कुमार और प्रशासन की ओर से डीसी कांगड़ा डा निपुण जिंदल, एसडीएम
देहरा धनवीर ठाकुर, एक्सईन लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार धीमान, डीएफओ सन्नी वर्मा, बीडीओ कंवर
सिंह मौजूद रहे।