

नुरपुर | बिनय महाजन
हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला के माध्यम से नुरपुर में आज गांधी जयंती पर प्रात काल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया नुरपुर मे इस कार्यक्रम का आयोजन उप मण्डलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व सिनियर सिविल जज असलम वेग की शिरकत में किया गया शहर में आज सुबह एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें गांधी जी के गीत उच्चारित हुए उसके बाद महात्मा गाँधी की मूर्ति के समक्ष असलम वेग ने श्रध्दांजलि देते हुए उन्हे कोटी कोटी नमन किया इस मौके पर पुलिस विभाग व शहरवासियों ने भी इस समारोह में भाग लिया अध्यक्ष वेग ने लोगों को दिया इस अवसर पर स्वच्छता अभियान हेतु जागरूक करने का संदेश तथा गांधी की जीवन यात्रा का संदेश शांति के मार्ग पर चलकर आदमी अपना लक्ष्य हासिल कर सकता है ज्यूडिशियल विभाग के कार्तिक शर्मा कोर्ट नाजर व मुलाजिम भी इस आयोजन में शामिल हुए।