

धर्मशाला | सन्नी महाजन
रविवार को मैकलोडगंज के मुख्य चौराहे पर स्मार्ट सिटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी अव्यवस्था देखने को मिली जिसके कारण अब पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी द्वारा धर्मशाला स्मार्ट सिटी की उपलब्धियां गिनाई जा रही थी वहीं दूसरी ओर धर्मशाला मैक्लोडगंज सड़क पर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा होने के कारण पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को परेशानी हुई. जिसके कारण सैलानियों को जाम में घंटों इंतजार करना पड़ा. गौरतलब है कि कोरोना काल के कारण मार झेल चुके टूरिज्म इंडस्ट्री अभी संभल ही रही है. पर्यटकों की भारी भीड़ शनिवार और रविवार को धर्मशाला, मैकलोडगंज और आसपास के इलाकों में देखने को मिली लेकिन भारी अव्यवस्थाओं के कारण पर्यटक धर्मशाला को लेकर अच्छी छाप नहीं ले कर गए इनमें से कई पर्यटक तो ऐसे थे जिन्होंने वापसी के लिए अपनी बसें मिस करनी पड़ी . मुख्य चौक पर प्रायोजित इस कार्यक्रम में जहां गायक ढोल पीट-पीटकर स्मार्ट सिटी की सुव्यवस्था के गुणगान कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस की ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर पसीने छूट रहे थे। मैकलोडगंज से धर्मकोट भागसू और डल लेक जाने वाली गाड़ियां रास्ते में ही फंस गई तो धर्मशाला की ओर से आने वाली गाड़ियों को आगे जाने ही नहीं दिया गया. ट्रैफिक पुलिस किसी तरह से ट्रैफिक दुरुस्ती करने में लगे हुए थे लेकिन वीकेंड होने के कारण भारी तादाद में पर्यटकों की संख्या देखते हुए वह भी बेबस दिख रहे थे. ट्रैफिक में फंसे एक पर्यटक का कहना था कि वह तक़रीबन 45 मिनट से जाम में फंसे हैं 6 घंटे के लंबे सफर के बाद उनके छोटे बच्चे भूखे प्यासे हैं लेकिन मंजिल के पास पहुंचने के बाद भी ऐसा लग रहा है कि उन्हें होटल तक पहुंचने में 1 घंटा और लग जाएगा.