

धर्मशाला | सन्नी महाजन
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा के दोपहिया वाहनों पर दोनों सवारियों को हेलमेट अनिवार्य करने के बाद अब हर दुपहिया सवार जहां बिना हेलमेट पहने सड़क पर आने से कतरा रहा है। वहीं सोशल मीडिया में ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज की ही बिना हेलमेट के फोटो वायरल हो गई. लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखते हुए पुलिस अधीक्षक कांगड़ा को ट्रैफिक इंचार्ज का चालान काटना ही पड़ा. रोचक बात तो यह है कि यह फोटो डीएसपी बलदेव दत्त शर्मा के निवास स्थान के पास की है, जहां पीछे बैठे ट्रैफिक इंचार्ज धर्मशाला की गलियों में ट्रैफिक व्यवस्था जांचने निकले हुए थे. धर्मशाला की गलियों की ट्रैफिक के उल्लंघनकर्ताओं को ढूंढने निकले ट्रैफिक इंचार्ज को शायद यह नहीं पता था की धर्मशाला की जनता उन्हीं को ट्रैफिक का उल्लंघन करते हुए ढूंढ रही हैं. नतीजा यह रहा कि किसी व्यक्ति ने फोटो खींची और झट से इंटरनेट पर वायरल कर दी. ट्रैफिक इंचार्ज की इस फोटो को लगातार धर्मशाला के लोगों ने शेयर करना शुरू किया और जनता द्वारा तरह तरह की की प्रतिक्रियाएं आने लगी. इस फोटो में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मचारी के कारण यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और पुलिस की भी इसमें फजीहत तो हो ही रही है। ऐसे में पुलिस महकमे ने मिसाल पेश करते हुए पुलिस कर्मचारी की गलती को लेकर उसका चालान करना पड़ा । यह चालान नंबर एचपी 21818211010092338 है। जिला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है, जिसमें लोगों ने जमकर कमेंट भी किए हैं। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है जो कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गलती को सुधारते हुए महकमे की तरफ से की गई कार्रवाई को सार्वजनिक करके पुलिस विभाग का स्पष्ट पक्ष रखा है। कि साथ ही जनता के लिए यह भी संदेश दिया गया है कि कानून सबके लिए बराबर है अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर भी इसी तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
#traffic #dharamshala #police #himachal #viral #police