facebook Share on Facebook
NAVJOT SINGH SIDHU

पालमपुर | आपका फैसला 

प्रदेश सैनिक लीग के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया ने कहा है कि उनके संगठन को कांग्रेस व कांग्रेसियों से कोई किसी प्रकार का गिला नहीं है। परंतु सिद्धू को हिमाचल प्रदेश की धरती पर आने पर हर स्तर पर विरोध किया जाएगा ।

सैनिक लीग ने हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिद्द सिद्धू के आने का कड़ा विरोध किया है। इस मुद्दे को लेकर अवकाश प्राप्त लीग ने बाकायदा एक प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी , राहुल गांधी  प्रदेश व अध्यक्ष कुलदीप राठौर को भेजा है। सैनिक लीग का कहना है कि अगर नवजोत सिद्दू  को उपचुनावों में कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया तो इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। 

प्रदेश सैनिक लीग के उपाध्यक्ष एवं पालमपुर लीग के अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया ने इस प्रस्ताव में आरोप लगाए हैं कि सिद्धू का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान  तथा पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजबा से गहरे मित्रता के संबंध है। हमारे हजारों सैनिक परिवारों व निर्दोष जनता की हत्याओं से इनके हाथ रंगे हैं ।

यह  भारत देश की एकता अखंडता के लिए भी  गहरा खतरा है। सिद्धू अपने स्वार्थ हित में अपने ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ईट से ईट बजाने की धमकी दे सकता है। तो वह देश को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा । सिद्धू ने पूर सैन्य समाज की तोहीन ही नहीं की है बल्कि  हमारी भावनाओं पर जले पर नमक डालने की कोशिश की गई है। जो व्यक्ति अपने देश का नहीं हो सकता उसे हिमाचल की देवभूमि में भूतपूर्व सैनिक नहीं आने देंगे। सैनिक लीग ने कांग्रेस से आग्रह किया गया है कि इस व्यक्ति को हिमाचल की देवभूमि में पांव नहीं रखने दिया जाए अन्यथा कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है।

गुलेरिया ने कहा कि लीग को कॉग्रेस व कांग्रेसियों ने कोई किसी प्रकार का गिला नहीं है। परंतु सिद्धू को हिमाचल प्रदेश की धरती पर आने पर हर स्तर पर विरोध किया जाएगा ।

लीग ने सभी कांग्रेसी उम्मीदवारों से आग्रह किया है। सिद्धू को हिमाचल प्रदेश प्रचार में आने से रोका जाए।

गुलेरिया ने कहा कि सैनिक लीग एक गैर राजनीतिक संगठन है परंतु अगर कोई भी नेता सैन्य समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और देश के दुश्मन तथा राष्ट्र विरोधी ताकतों से गहरी दोस्ती रखता है। पाकिस्तान की हरकतों व इशारे से कश्मीरी पंडितों के व कश्मीरी नागरिकों की हत्या हो रही है।  देश व हिमाचल प्रदेश के लिए सिद्धू एक खतरा है।

गुलेरिया ने कहा कि सभी दल देश के नागरिकों विरोधी नेताओं का शक्तियों को किसी प्रकार का कोई स्थान नहीं है तथा ऐसे लोगों को सहन नहीं किया जाएगा गुलेरिया ने से निकली हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ने जमीन कोठियों से माध्यम से आग्रह किया कि कांग्रेसी उपाध्यक्ष एवं का अध्यक्षों से उनका क्लास में देश के सैनिक विषय में कोई भी नेता देश के दुश्मनों से सांठगांठ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा जो व्यक्ति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान  व पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख का गुणगान करता है।

#NAVJOTSINGH #SIDHU #HIMACHAL #CONGRESS #BJP #ELECTION


more news....