

कहा : जनता भली भांति जानती है महंगाई का कारण
धर्मशाला | सन्नी महाजन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं हिमाचल वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने आज पत्रकारिता में कहा कि हिमाचल में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. जयराम ठाकुर की सरकार के नेतृत्व में भाजपा चारों उप चुनावों में भारी जीत दर्ज करेगी. त्रिलोक कपूर ने कहा कि हाल ही में भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है और उसी तरह से कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें स्टार प्रचारकों के नाम और काम से देवभूमि की जनता भली-भांति वाकिफ है. नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कपूर ने कहा कि जनता को अभी भी स्पष्ट है कि अभी भी वह पंजाब के प्रभारी हैं कि नहीं. उन्होंने कहा कि पंजाब के ही कांग्रेस में स्थित है मुख्यमंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू को देश विरोधी करार करते हुए देश के लिए खतरा बताया था. त्रिलोक कपूर ने कहा कि स्टार प्रचारक में कन्हैया कुमार का नाम भी है जो किसी समय में कट्टर कम्युनिस्टों में गिने जाते थे लेकिन पता नहीं किस मजबूरी में उन्हें कांग्रेस ज्वाइन करनी पड़ी. देश विरोधी नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार अभी भी जमानत पर रिहा है आज धर्मशाला में भी मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर विश्व चक्षु पुरी ने उन पर देशद्रोह का मुकदमा भी दायर किया हुआ है. इससे हिमाचल की जनता अंदाजा लगा सकती है कांग्रेस किस स्थिति से गुजर रही हैं. उन्होंने मंडी के प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के बोल को दोहराते हुए कहा कि ब्रिगेडियर पहले देश की सेवा करते थे अब वह जनता की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि जय राम सरकार के साढ़े तीन साल सुशासन के कारण जनता भाजपा पर जीत की मुहर लगाएगी. उन्होंने तीखे स्वर में कहा कि कांग्रेस दिशाहीन मुद्दा हीन और नेता हिन पार्टी है जिसे आने वाले उपचुनावों में जनता द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा. कपूर ने कहा जिस तरह पंजाब में कांग्रेस की दुर्गति हुई है उससे 2022 के उपचुनावों में भाजपा को भारी विजय प्राप्त होगी और पूरा प्रदेश इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि उप चुनावों की 3 सीटों पर कांग्रेस ने परिवारवाद का परिचय दिया है और पार्टी परिवारवाद से ऊपर नहीं उठ सकती उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ना तो यह जनता की हो सकती है ना ही कार्यकर्ताओं का भला सोच सकती हैं. इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी अधिकाश डोगरा, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर विश्व चक्षु पूरी और मंडल मीडिया प्रभारी नारायण सिंह मौजूद थे.