

महंगाई, भ्रष्टाचार, नशाखोरी और बेरोजगारी पर भाजपा को घेरा
कहा जन मंच पर बेइज्जत किए जाते हैं अफसर
धर्मशाला | सन्नी महाजन
अर्की और जुब्बल कोटखाई के दौरे के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर धर्मशाला में पहुंचे. धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा सरकार पर तीखे स्वर में हमला बोला. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अक्सर मुद्दों को भटकाने का प्रयास कर रही है. भाजपा विकास के नाम पर वोट मांग रही है लेकिन जनता को दूरबीन लेकर विकास नजर नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा ने कौन सा ऐसा काम कर दिया जिसके बलबूते पर भाजपा जनता के बीच वोट मांग रही है. इन 4 सालों में भाजपा ने कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं शुरू किया ना ही 4 सालों में कोई संस्थान विश्वविद्यालय कॉलेज अस्पताल शुरू किए हैं. सरकार के पास इन सवालों के कोई जवाब नहीं है और विपक्ष को सवाल पूछने का पूरा हक है. उन्होंने कहा कि सरकार 4 वर्ष पहले जनता से किए हुए वादों पर यह बताएं कि दृष्टि पत्र में किए गए वादों में से कितने धरातल पर पूरे किए गए हैं.
उन्होंने कहा महंगाई की बात करें तो फल सब्जियों के दाम लगातार दाम बढ़ रहे हैं जिसके कारण गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया है. दवाइयों के दाम आसमान छू रहे हैं डीजल पेट्रोल की कीमतें शतक लगा चुकी है और गैस सिलेंडर हजार रुपये से पार हो चुका है खाने का तेल भी ₹200 को पार कर चुका है. राठौर ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा तथ्यों पर बात करें तथा 4 वर्ष पूर्व तथा आज के दाम मिला ले. उन्होंने कहा कि सीमेंट के दाम बढ़ चुके हैं और भविष्य में भी सीमेंट के दाम बढ़ने की संभावना है क्योंकि सरकार सीमेंट कंपनियों से चंदा लेती है. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा यह बहाना देती है कि महंगाई पर सरकार का नियंत्रण नहीं है तो सरकार बताए कि सरकार का नियंत्रण किस पर है या तो सरकार है भी कि नहीं. इसी तरह सरकार ने तीन काले कानूनों में एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट को भी खत्म कर दिया है जिसके कारण जमाखोरी हो रही है और महंगाई आम जनता को भुगतनी पड़ रही है.
नशे के कारोबार पर सरकार को घेरते हुए राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार के मित्र अडानी के बंदरगाह पर नशे की खेप पकड़ी है जिस पर सरकार किसी भी कार्यवाही करने पर खतरा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सामान्य ज्ञान ही है कि अफगानिस्तान कब से टेलकम पाउडर बनाने लगा जिसके बहाने से 3000 किलो ग्राम हेरोइन भारत के बंदरगाह तक पहुंच गई लेकिन सरकार कुछ ग्राम हेरोइन रखने वाले अभिनेता के बेटे पर कड़ी कार्यवाही करने पर लगी हुई है.
बेरोजगारी के मुद्दे पर राठौर ने कड़े शब्दों में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल में भाजपा ने पिछले 4 साल में कोई भी रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान नहीं किए हैं. प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार बहुत सीमित है, सरकारी क्षेत्र में अगर कुछ रोजगार सृजित किए भी हैं तो बाहरी लोगों को वह नौकरी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का बुरा हाल कर रखा है. जन सभाओं में अधिकारियों से बुरा सलूक किया जाता है और उन्हें अपमानित किया जाता है. कुलदीप सिंह राठौड़ का कहना है कि आने वाले समय में हिमाचल की जनता चुनावों में अहम भूमिका निभाने वाली है. हिमाचल की जनता ने निरंकुश सरकार पर ब्रेक लगाने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बीते 3 सालों में विपक्ष की अहम भूमिका निभाई है. राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार निर्णय लेने में सक्षम नहीं है और भाजपा के हर खेमे में हलचल मची हुई है. उन्होंने कहा जिस तरह से भाजपा सरकार धड़ल्ले से सरकारी उपक्रमों को बेच रही है, वह निंदनीय है. कांग्रेस ने काफी सालों की मेहनत से इन उपक्रमों को खड़ा किया था भाजपा की इन गतिविधियों से पूरा देश संकट में है इस मौके पर प्रदेश प्रभारी कुलदीप सिंह राठौर के अलावा डॉ राजेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, संजीव गांधी, पुनीत मल्ली व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.