

पिछले साल 32 युवाओं में से 31 हुए आर्मी में भर्ती
DHARAMSHALA से JEE ADVANCE में सिलेक्ट अभिषेक ने ली थी AVS ACADEMY से कोचिंग
गरीब परिवारों को मुफ़्त कोचिंग
धर्मशाला | आपका फैसला
बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का बीड़ा AVS ACADEMY ने उठा रखा है. धर्मशाला में स्थित एवीएस एकेडमी का युवा भरपूर फायदा उठा रहे हैं. खास बात यह है कि ए वी एस एकेडमी गरीब परिवार के बच्चों को कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं के लिए बिना किसी फीस के कोचिंग देता है. विभिन्न कॉम्पिटेटिव परीक्षाएं जैसे पुलिस आर्मी फॉरेस्ट कंडक्टर भर्ती आदि में ए वी एस एकेडमी ने सैकड़ों युवाओं को उनके सपने पूरे करने में सहायता की है. मात्र महीने के ₹3000 में मेहनती युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिए बेहतरीन कोचिंग ए वी एस एकेडमी से पाते हैं. एवीएस अकैडमी में मौजूदा समय में 400 से अधिक युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोचिंग ले रहे हैं. इसमें भी खास बात यह है कि फौज में जाने वाले युवाओं को हजार रुपए की छूट दी जाती है. पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो गत साल में ए वी एस एकेडमी ने 22 युवाओं को पुलिस में 31 युवाओं को फौज में और साथ युवाओं को कंडक्टर भर्ती में सफलता प्राप्त करने में अहम योगदान दिया है. देश की अहम परीक्षा जे ई ई एडवांस में ए वी एस अकैडमी अकेला ऐसा कोचिंग संस्थान है जिसमें युवा (अभिषेक) ने पूरे भारतवर्ष की लिस्ट में अपना नाम अंकित किया है. ए वी एस एकेडमी के संचालक अमित शर्मा का कहना है कि इस वर्ष भी चार युवा फौज की भर्ती की कोचिंग लिए अकैडमी में दाखिल हुए थे नतीजे में चारों युवाओं ने फौज की भर्ती में अपना परचम फहराया और चारों युवा फौज में भर्ती हुए. उन्होंने कहा कि छात्रों को कोचिंग देना और उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचाने में जो आनंद अनुभूति उन्हें होती है तो ऐसा लगता है कि छात्र के साथ-साथ उनकी भी मेहनत सफल हो गई है. ए वी एस अकैडमी सोशल मीडिया के माध्यम से भी छात्रों में जागरूकता पैदा करता है युवाओं को जागरूक करने के लिए ए वी एस एकेडमी तरह तरह के मीम के जरिए अपनी जानकारी युवाओं तक पहुंचाता है. हाल ही में हुए फॉरेस्ट गार्ड के शरीर परीक्षण के बाद लिखित परीक्षा के लिए भी सैकड़ों युवाओं ने ए वी एस एकेडमी पर कोचिंग के लिए अपना विश्वास जताया है. अमित शर्मा का कहना है कि ए वी एस अकैडमी के पास उच्च शिक्षित और महा अनुभवी शिक्षकों का पैनल है जिसके बदौलत एकेडमी युवाओं को उनके सपने साकार करने में मदद करती हैं.
#AVSACADEMY #DHARAMSHALA #COACHING #COACHINGCENTER #HIMACHAL #KANGRA #FORESTR #ARMY #POLICE #YOUTH #EMPLOYMENT #NAUKARI #TRAINING #STUDY #AIEEE #JEE #JEEADVANCES #COMPETITIVEEXAMS #TESTS #QUESTIONPAPER #JOBS #UNEMPLOYMENT