facebook Share on Facebook
फतेहपुर में मतदाता मतदान केंद्रों में अपनी बारी का इंतजार करते हुए

सबसे अधिक मतदान पटी मतदान केन्द्र पर हुआ

सबसे कम मतदान रियाल मतदान केन्द्र पर दर्ज किया गया

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

 जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव में 66ः20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 87222 कुल मतदाता पंजीकृत हैं जिसमें 56726 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 111 मतदान केंद्रों के अलावा, कोविड महामारी के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा के लिये 30 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक मतदान राजकीय प्राथमिक पाठशाला पटी पोलिंग स्टेशन में 82 ्रमतदान हुआ है जबकि सबसे कम मतदान राजकीय प्राथमिक पाठशाला रियाल मतदान केंद्र पर 54 प्रतिशत दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मतों की मतगणना 02 नवम्बर, 2021 को देहरी कॉलेज, फतेहपुर में की जाएगी, जिसके लिए सभी प्रबन्ध पूर्ण कर लिए गए हैं। फतेहपुर उप चुनाव के दौरान जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने भी मतदान केंद्रों में जाकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया.

फतेहपुर विधानसभा में उपचुनाव मद्देनजर गोलवा पंचायत के वार्ड नं 1 में खियाली राम शर्मा सुपुत्र रफलू राम  जिनकी जन्म तिथि 1914 है ने अपने मत का प्रयोग किया। खियाली राम शर्मा ने बीस बार अपने मत प्रयोग किया है। बुजुर्ग होने के बावजूद भी अभी तक दिनचर्या के छोटे मोटे कार्य स्वयं कर लेते हैं। खियाली राम के बेटे मदन लाल ने बताया कि हमारे पिता को अभी तक कोई भी बीमारी नहीं है, बस उम्र के हिसाब से कमजोरी है। वहीं गोलवा पंचायत में 1928 को जन्मे हंस राज ने बताया कि मैं 1947 से अपने मत प्रयोग करता आ रहा हूं और कहा कि हमारा जो भी उमीदवार जीते वो हमारे इलाके का विकास करें और जनता की सेवा में हमेशा आगे रहे। 



more news....