facebook Share on Facebook
दिवाली में हिमाचल प्रदेश में नकली नोटों की दस्तक

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

कोरोना के बाद बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तो वैसे ही तोड़ दी थी, रही सही कसर त्योहारी सीजन में नकली नोटों ने पूरी कर दी.  दिवाली नजदीक आते ही नकली नोटों का प्रचलन हिमाचल प्रदेश में भी शुरू हो गया है. Himachal Pradesh के कोने-कोने से नकली नोटों की बरामदगी की सूचनाएं प्राप्त हो रही है. संदेह जताया जा रहा रहा है की नकली नोटों का बड़ा गिरोह प्रदेश में सक्रिय हो चुका है।  इससे पहले कि नकली नोटों की वजह से आपको भी चूना लगे असली नोटों के फीचर अपने दिमाग में फिट कर लीजिए। 

 केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद 2000 का नोट जारी किया था। इस नोट को लेकर कई बार अफवाहों का बाजार गर्म हुआ। कई बार खबरें आईं कि सरकार इस नोट को बंद कर रही है। पिछले कुछ दिनों से 2000 के नकली नोटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016-17 में 2000 रुपए के सिर्फ 638 नकली नोट पकड़े गए थे, वहीं 2017-18 में इनकी संख्या संख्या बढ़कर 17,929 हो गई है। तो अगर आपके पास भी है 2000 का नोट तो तुरंत करें ये सुरक्षा फीचर चेक ताकि तसल्ली हो जाए कि वह नोट नकली नहीं, बल्कि असली ही है।

RBI ने इससे सावधान रहने के लिए इन नकली नोटों की पहचान के लिए कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दी है जिससे आप असली और फर्जी नोटों की पहचान कर सकेंगे. इन फीचर्स को अगर आप ध्यान में रखेंगे तो आप नकली नोटों के झांसे में नहीं फंसेंगे.

  • सबसे पहले 2000 रुपये में मौजूद फीचर्स को गौर से देखें, इसमें  2000 नंबर की लेटेंट इमेज है.
  • दूसरे की इसमें अंक देवनागरी में 2000 लिखा होगा और बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
  • तीसरे कि असली नोट में माइक्रो लेटर में भारत और इंडिया लिखा होगा.-
  • असली नोट की पहचान ये है कि इसमें आगे की तरफ में धागे पर भारत, RBI और 2000 लिखा होगा.
  • इसके साथ ही असली नोट को एक तरफ झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीले में बदल जाएगा.
  • असली नोट में दायीं तरफ में नीचे 2000 का अंक हरे से नीले रंग में बदलने वाली स्याही में लिखा हुआ है और दायीं तरफ अशोक स्तंभ का चिन्ह है.
  • इसके अलावा 500 के नोट के उल्टी तरफ बाएं तरफ नोट की छपाई का साल. उल्टी तरफ में स्वच्छ भारत का लोगो और नारा उल्टी तरफ में मंगलयान की तस्वीर. साथ ही नोट में उल्टी तरफ में भी देवनागरी में 500 लिखा हुआ होगा.
  • महात्मा गांधी के फोटो के दायीं तरफ गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ गारंटी क्लॉज, प्रोमिस क्लॉज के साथ RBI का चिन्ह बना रहता है.

आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार नकली नोट मिलते ही बैंक को नकली नोट इंपाउंड करने के निर्देश हैं. उसके बाद लिखित कार्यवाही के चलते बैंक को नकली नोट के बरामदगी की सूचना पुलिस को  देनी होती है. 




#fakecurrency #dollar #rupee #money #wealth #diwali #festival #fake #2000note #currency #himachal #himachalpradeshh #kangra #dharamshala #nurpur #palampur #beware #monetization #demonitisation


more news....