
.jpg)
DHARAMSHALA | BUREAU
सुनने में अजीब जरूर है. . लेकिन सच है। यह पहली बार हो गया जब सीबीआई की रेड न पड़ने से ही होटल कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब जब रेड पड़ी ही नहीं तो परेशानी किस बात की? सीबीआई की मैकलोडगंज की रेड की अफवाह से मैकलोडगंज के होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया. बाल यौन शोषण मामले में सीबीआई ने देश भर में 77 जगह पर रेड की. जिसमें हिमाचल के सोलन में भी रेड की गई.ऑनलाइन बाल यौन शोषण से सम्बन्धित अपराध पर राष्ट्रव्यापी कार्रवाई करते हुए सी बी आई ने कुल 83 आरोपियों के विरुद्ध दिनॉक 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामलें दर्ज किए। इसी बीच धर्मशाला के मैक्लोडगंज में भी होटल में रेड की अफवाह का बाजार गर्म हो गया. इनमें से सोशल मीडिया में कुछ मुख्य हॉटेलों के भी नाम सामने आने लगे. आलम यह रहा कि कांगड़ा पुलिस भी सीबीआई की मैक्लोडगंज में रेड की तफ्तीश करती नजर आई. अफवाह फैलते ही होटल कारोबारियों के फोन दन दनाने लगे . रात भर कारोबारी फोन पर अपने ग्राहकों को सफाई देते रहे. मैकलोडगंज के होटल कारोबारी उनका कहना है कि एक तो पहले से ही कोरोना के कारण होटल व्यवसाय की कमर टूट गई है उसके बाद तरह-तरह की अफवाहों से होटल कारोबार में गहरा असर पड़ रहा है. होटल मालिकों ने कहा कि इस तरह की अफवाहों से ग्राहकों का धर्मशाला से विश्वास टूट रहा है .
क्या है मामला?
सी बी आई ने कथित ऑनलाइन बाल यौन शोषण से सम्बन्धित मामले की जारी जॉच में दिल्ली, धेनकनल (ओडिशा), नोएडा (उत्तर प्रदेश), झॉसी (उत्तर प्रदेश), तिरुपति (आन्ध्र प्रदेश) सहित विभिन्न स्थानों से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया. यह आरोप है कि भारत एवं विदेशों के अलग-अलग हिस्सों में स्थित व्यक्तियों के विभिन्न समूह अलग-अलग तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्मो/समूहों के माध्यम से बाल यौन शोषण सामग्री को प्रसारित करने, संग्रहित करने एवं देखने में संलिप्त है। यह भी आरोप है कि संलिप्त व्यक्ति, लिंक, विडियों, चित्रों, लेखों, पोस्ट्स को साझा कर और सोशल मीडिया समूहों/प्लेटफार्मो पर इस तरह की सामग्री की होस्टिग कर तथा थर्ड पार्टी संग्रहण/होस्टिंग प्लेटफार्मो द्वारा सी एस ई एम का प्रसार करते थे।
तिरुपति, कनेकल (आन्ध्र प्रदेश); दिल्ली ; कोन्च-जालौन, मऊ, चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झॉसी, गाज़ियाबाद, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश); जूनागढ़, भावनगर, जामनगर (गुजरात); संगरुर, मलेरकोटला, होशियारपुर; पटियाला (पंजाब); पटना, सिवान (बिहार); यमुना नगर, पानीपत, सिरसा, हिसार (हरियाणा); भद्रक, जाजपुर, धेनकनाल (ओडिशा); त्रिरूवलूर, कोयम्बटूर, नमक्काल, सलेम, तिरुवन्नामलाई (तमिलनाडु); अजमेर, जयपुर, झुंनझुनु, नागौर (राजस्थान); ग्वालियर (मध्य प्रदेश); जलगॉव, सलवाड़, घुले (महाराष्ट्र); कोरबा (छत्तीसगढ़) तथा सोलन (हिमाचल प्रदेश) सहित देश भर के 14 राज्यों में स्थित आरोपियों के लगभग 77 स्थानों पर आज तलाशी की गई। जिसमें इलेक्ट्रानिक गैजेट्स/मोबाइल/लैपटाप आदि बरामद हुए है।
अब तक एकत्र आरम्भिक सूचना के आधार पर, 50 से ज्यादा समूह है जिसमें 5000 से ज्यादा अपराधी बाल यौन सामग्री साझा कर रहे है। इन समूहों में से बहुत से समूहों में विदेशी नागरिक जुड़े है। आरम्भिक तौर पर पता चला है कि विभिन्न महाद्वीपों में फैले लगभग 100 देशों के नागरिकों की इसमें संलिप्तता पाई गई है। सी बी आई, औपचारिक एवं अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से सहयोगी एजेन्सियों के साथ सहयोग मे है। इस मामले में तलाशी एवं आगे की सूचना को प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। इस मामले में जॉच जारी है।