facebook Share on Facebook
नरेंद्र जमवाल

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

धर्मशाला के कोतवाली बाजार व्यापार मंडल के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए लगातार दूसरी बार व्यापार मंडल कोतवाली बाजार का अध्यक्ष चुने जाने पर धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने नरेंद्र जमवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सुधीर शर्मा ने नरेंद्र जमवाल के पिछले कार्यकाल को सराहा और भविष्य कार्यकाल के लिए भी शुभकामनाएं दी। कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष अजय महाजन ने भी नरेंद्र जमवाल को दुबारा अध्यक्ष बनाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 



more news....