facebook Share on Facebook
हरसिमरनजीत और नवीन की फाइल फ़ोटो

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

धर्मशाला की पहाड़ियों में पिछले आठ दिनों से चल रहे सर्च ऑपरेशन में सोमवार को दुखद खबर आई . हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में ट्रैकिंग पर निकले दाड़ी और धर्मशाला के दोनों युवकों के शव आठवें दिन ठठारना में एक पहाड़ी के नीचे मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पुलिस द्वारा शवों को धर्मशाला लाने की आगामी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है, कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों युवकों की मौत पहाड़ी से गिरने के कारण हुई है या हाइपोथर्मिया से। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा .  सोमवार सुबह रेस्क्यू टीम  को दोनों युवकों के शव एक पहाड़ी के नीचे मिले। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि लापता युवकों के शव ठठारना में एक पहाड़ी के नीचे मिले हैं। दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है और मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि युवकों की मौत पहाड़ी से गिरने के कारण हुई है, लेकिन अभी जांच के बाद ही पूरी स्थिति का पता लग पाएगा.आठ दिन से लापता दोनों युवकों को ढूंढने के लिए है रविवार को हैलिकाप्टर ने सर्च के लिए जाना था, लेकिन खराब मौसम ने उड़ान रोक दी। ऐसे में अपनों के लिए परेशान परिजनों ने स्थानीय ट्रैकर हायर किए थे ।  स्थानीय ट्रैकरों का दल ठठारना के लिए रवाना हुआ जहां खड़ोता के पास ही पहाड़ी के नीचे दोनों युवक का शव मिला। 

34 वर्षीय हरसिमरनजीत पुत्र परमजीत सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड धर्मशाला और 44 वर्षीय नवीन कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी दाड़ी बीते सोमवार को घर से ट्रैकिंग के लिए निकले थे। दोनों युवक काफी सालों से साथ में ही ट्रैकिंग पर जाया करते थे. यही नहीं दोनों ने साथ मिलकर कई दुर्गम ट्रैक थी फतेह किए. लेकिन, जब वे मंगलवार तक घर वापस नहीं आए तो उनके स्‍वजनों ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस में दी और उनकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान खनियारा के खड़ोता में उनका बुलेट बाइक मिला, जिससे लगा कि वह ठठारना के लिए गए हैं। दोनों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे थे , लेकिन मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच में पता चला कि उन्होंने मंडी के अपने एक दोस्त को फोन करके ठठारना से चंबा का रास्ता पूछा था। उसके बाद से पुलिस की रेस्क्यू टीमें शुक्रवार तक ठठारना व आसपास क्षेत्र में उनकी तलाश की गयी । जिला कांगड़ा में प्रशासन ने तीन हजार फीट से ज्‍यादा ऊंचाई की ट्रैकिंग पर जाने को लेकर रोक लगाई हुई है। इन दिनों बीते एक सप्‍ताह से ही प्रदेशभर में मौसम खराब चल रहा है। ऐसे में ट्रैकिंग पर जाने का जोखिम कतई न उठाने की पहले से प्रशासन ने सलाह दे रखी है। लेकिन इसके बावजूद धर्मशाला के ये दोनों लोग ट्रैकिंग पर चले गए और अब उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम को देखते हुए 15 अक्‍टूबर के बाद से ट्रैकिंग पर रोक लगा दी जाती है। ट्रैकिंग एजेंसियां भी सीमित ऊंचाई तक पर्यटकों काे सैर करवाती हैं। 




KEYWORDS: FRIENDS DIED ACCIDENT TREKKING THATHARNA KHANIYARA DHARAMSHALA CLIFF MOUNTAIN SNOW HIMACHAL DEATH NEWS BREAKING LOCAL POLICE TRIUND MCLEODGANJ DHARAMSALA


more news....