facebook Share on Facebook
धरमकोट

क्रिसमिस में बर्फबारी के आसार में मैकलोड़गंज सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार हैं. मैक्लोडगंज में स्थित सेंट जॉन चर्च आकर्षण का मुख्य केंद्र रहता है. नए साल में  रोपवे प्रोजेक्ट को शुरू करने की योजना है जिसके तहत पर्यटक नए साल में धर्मशाला से मैकलोडगंज तक रोप वे का भी आनंद ले सकेंगे. हिमाचल पर्यटन निगम  के होटल क्रिसमस के लिए 80 फीसदी से अधिक और नववर्ष के लिए 50 फीसदी से अधिक बुकिंग हो चुकी है. मैकलोडगंज के होटलियर्स को साल के अंत में अच्छा कारोबार होने की आस है. होटलियर्स की मानें तो अभी ऑनलाइन बुकिंग जारी है, लेकिन खासा रुझान पर्यटकों का नजर नहीं आ रहा है. नए साल  पर इस बार पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में विशेष तौर पर हिमाचली व्यंजन परोस कर पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा. इसके अतिरिक्त इंडियन, तिब्बतन, चाइनीस, कॉन्टिनेंटल फूड भी पर्यटकों के टेस्ट बर्ड्स का हिस्सा होंगे. क्लब हाउस मैक्लोडगंज में पर्यटन विभाग की ओर से न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा. न्यू ईयर के लिए पर्यटन निगम के होटलों में 50 फीसदी बुकिंग हो चुकी है, वहीं ऑनलाइन बुकिंग का क्रम लगातार जारी है. वहीं, क्रिसमस पर्व के लिए निगम की इकाईयों में 80 फीसदी के करीब बुकिंग हो चुकी है.कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश के विभिन्न राज्यों में सामने आए बीच क्रिसमस और न्यू ईयर पर निगम के होटलों में एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. जो भी पर्यटक आएंगे, उनके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की जा रही है. मास्क पहनना सभी को अनिवार्य किया गया है. पर्यटन निगम धर्मशाला के एजीएम नवदीप थापा ने कहा कि पर्यटन निगम के होटलों में क्रिसमस के लिए 80 फीसदी और न्यू ईयर के लिए 50 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. न्यू ईयर पर क्लब हाउस में सेलिब्रेशन होगा, जिसमें भागसू क्वीन का चयन किया जाएगा. इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी. कोरोना के चलते सरकार की ओर से निर्धारित एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी.


more news....