

पहले दिन लग्ग बलियाणा गांव में 58 परिवारों का किया रजिस्ट्रेशन
डाडासीबा |आपका फैसला
कैप्टन संजय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की हर संभव मदद को तैयार रहते हैं। निराश्रित महिलाओं को मासिक पेंशन के अलावा गरीब परिवारों के होनहार विद्यार्थियों को भी पराशर स्कॉलरशिप दे रहे हैं। वही, स्वास्थ्य सेवाएं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे संजय अब एक बार फिर गरीबों के साथी बन गए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की हिमकेयर स्वास्थ्य योजना के तहत जसवां-परागपुर क्षेत्र के ऐसे जरूरतमंद परिवारों के हिमकेयर कार्ड का पंजीकरण शुल्क पराशर ने अपनी जेब से भरने का निर्णय लिया है। हिमकेयर कार्ड के लिए संजय ने मंलगवार को पहले दिन इस योजना के तहत 58 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया है और घाेषणा की है कि जसवां-परागपुर क्षेत्र के अन्य गांवों में भी आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों का इस योजना के तहत पंजीकरण करवाया जाएगा।
दरअसल संजय पराशर ने जसवां-परागपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान यह पाया कि बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने परिवार के लिए बीमा सुरक्षा कवर नहीं करवाया था। जब संजय ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हिमकेयर स्वास्थ्य योजना के बारे में बताया तो ज्यादातर परिवारों के सदस्यों का कहना था कि बेशक यह योजना बेहद अच्छी है, लेकिन उनमें से कई लोग 365 रूपए से लेकर 1000 हजार रूपए तक भी असमर्थ हैं। पराशर को गांवों में कई ऐसे मरीज भी मिले, जिन्होंने हिमकेयर कार्ड नहीं बनवाया था, लेेकिन बाद में इलाज के लिए वे कर्ज के बोझ तले दब गए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संजय ने सरकार की इस योजना से जसवां-परागपुर के सभी परिवारों को जोड़ने का निर्णय लिया है। बड़ी बात यह भी है कि हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए पराशर की टीम खुद गांवों में पहुंचेगी और घर-द्वार पर ही परिवारों के कागजात एकत्रित किए जाएंगे। इसके बाद हिमकेयर कार्ड बनने के बाद लोगों को फ्री होम डिलीवरी भी की जाएगी। साथ में ग्रामीणों को यह जानकारी भी मुहैया करवाई जाएगी कि जरूरत पड़ने पर किन अस्पतालों में सरकार द्वारा इलाज की निशुल्क सुविधा है। पराशर ने यह मुहिम जसवां-परागपुर क्षेत्र के लग्ग बलियाणा पंचायत से शुरू कर दी है, जहां पर पहले दिन बारिश के बावजूद भी 42 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इन सभी परिवारों का पंजीकरण शुल्क संजय पराशर देंगे। बुधवार को रैल पंचायत में पराशर द्वारा इस योजना के तहत पंजीकरण किया जाएगा। घमरूर पंचायत की पूर्व प्रधान सुदेश कुमारी व पूर्व उपप्रधान दुनी चंद राणा, बीडीसी सदस्य अनुज शर्मा, अलोह के उपप्रधान तिलक राज, लग बलियाणा की उपप्रधान विमला देवी और लग की वार्ड पंच ललिता देवी ने बताया कि संजय पराशर की सोच ऐसी है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी व्यक्ति का हर दम भला देखना चाहते हैं। हिमकेयर कार्ड बनाने के पराशर के निर्णय से फिर साबित हाे गया है कि कैप्टन संजय गरीबाें के सच्चे हितैषी हैं। वहीं, पराशर का कहना था कि जो गरीब लाेग अब भी हिमकेयर हेल्थ कार्ड बनवाने में असमर्थ हैं, उन्हें किसी भी हालत में इस योजना से वंचित नहीं रखना है। जसवां-परागपुर में बहुत से परिवार आर्थिक कारणों से हिमकेयर कार्ड नहीं बनाते हैं, लेकिन बीमार पड़ने पर असहाय हो जाते हैं। ऐसे परिवारों के हिमेयर कार्ड बनाने का निर्णय लिया है और इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है।