

धर्मशाला | सन्नी महाजन
राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन और संस्था आपना कांगड़ा के सौजन्य से कार्यक्रम जश्न ए धमाका 2022 का आयोजन सूद भवन कांगड़ा में किया गया। कार्यक्रम में बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. ज्योत्सना जैन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। लाइट ऑफ़ नेशन के एम डी प्रांजल जैन जी विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों, समाजसेवियों, पत्रकारों, कोरोना योद्धाओं व प्रशासनिक अधिकारियों को नए साल की आगाज़ में कोरोना सेवा सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में नगरोटा बगवां के पूजन भंडारी को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने व कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पूजन भण्डारी, बेटीयाँ फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष भी हैं। इस मौके पर डॉ ज्योत्स्ना जैन ने कहा कि संस्था लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर सराहनीय कार्य कर रही है हर बेटी को सशक्त व मजबूत बनाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। इस मौके पर बेटीयाँ फाउंडेशन के प्रदेश कोडिनेटर संदीप चौधरी, प्रदेश सचिव संजीव गुप्ता, आपना काँगड़ा संस्था के चेयरमैन सुमित गुप्ता, हंस मोहन, दिव्यांश, त्रिलोक धीमान, अनिल गुप्ता, हिमबाला, प्रेम लता सैणी, रीना ठाकुर, अक्षिता जसवाल व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।