facebook Share on Facebook
बरामद कैन्टर

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

कांगडा पुलिस ने शनिवार  को शाहपुर थाने में दर्ज चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता अर्जित की है। 45 मील से 24 दिसम्बर की रात एक कैन्टर चोरी हुआ था जिसका नंबर HP 68 3797 था। जिले में दर्ज चोरी के मामलों की छानबीन हेतु एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी के लगातार प्रयासों से उपर्युक्त गाड़ी को  पटियाला पंजाब से ढूंढ निकाला गया । इस गाड़ी को कब्जे में लेने के लिए शाहपुर  थाना के एएसआई पवन गुप्ता तथा आरक्षी नवीन कुमार को पटियाला भेजा गया। इन्होने वहां जाकर मामले के मुख्य आरोपी को धर दबोचने में सफलता हासिल की। दुसरे  आरोपी की तलाश जारी है।इसके साथ ही उपर्युक्त गाड़ी की चोरी में प्रयुक्त गाड़ी PB 11BF 5866 को भी बनूर , मोहाली की सीमा से बरामद कर लिया गया है।   इस से

कांगडा जिले में हुई अन्य चोरियों के मामले सुलझाने में मदद मिलेगी।



more news....