facebook Share on Facebook
बैजनाथ

बैजनाथ | शिव सूद 

ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में शिवलिंग पर घृत मंडल का कार्य बुधवार को शुरू किया गया। मंदिर के पुश्तैनी पुजारी धर्मेंद्र शर्मा, दिवाकर शर्मा, उमाशंकर और रितेश शर्मा आदि की उपस्थिति में मंदिर न्यासियों अनिल शर्मा, अनिल अवस्थी,गुरुबचन चौहान  मंदिर प्रशासन की ओर से विजय कटोच रमेश दत्त आदि की उपस्थिति में यह कार्य किया गया। देसी घी को धो धो कर  बनाए गए मक्खन को शिवलिंग पर मकर सक्रांति तक सूखे मेवे आदि के साथ सिंगार किया जाएगा और 20 जनवरी तक इसे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा जाएगा। मंदिर न्यासियों और मंदिर प्रशासन ने बताया कि कोविड-19 और ओमिक्रोनन  के लिए जारी दिशा निर्देशों के तहत मंदिर में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को मासक पहन कर आना अनिवार्य होगा तथा  नियमों का पालन करना होगा।


more news....