facebook Share on Facebook
डा राजेश शर्मा

कांग्रेस काल में पहले से ही हो चुके उद्घाटन, मुख्यमंत्री दोबारा कर रहे उद्घाटन 

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने धर्मशाला में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों का शिलान्यास कर विकास का श्रेय ले रही है और लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने संगठन के पदाधिकारियों से फीडबैक ले कि पिछले 4 सालों में भाजपा के कार्यकाल में कितना विकास कार्य हुआ है अगर हुआ है तो उन्हीं का उद्घाटन करें. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जिन परियोजनाओं के पहले ही उद्घाटन हो चुके हैं सरकार उन परियोजनाओं का दोबारा उद्घाटन क्यों कर रही है. डॉ राजेश कहते हैं कि जिन परियोजनाओं को कांग्रेस में अंतिम चरण तक पहुंचाया था सरकार उन परियोजनाओं का उद्घाटन बेशक करे लेकिन पहले हुए उद्घाटन का दोबारा उद्घाटन कर लोगों को बेवकूफ ना बनाएं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता जागरूक है और इन सब स्थितियों से वह भली भांति परिचित है जिसका उदाहरण जनता ने उप चुनावों में सरकार को दे दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला दौरे पर हैं और कोई ना कोई उद्घाटन तो करेंगे ही लेकिन इतने बड़े पद की गरिमा रखते हुए अपने संगठन के पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर ही भाजपा द्वारा शुरू किए गए कार्यों का उद्घाटन करें ना कि पहले से ही उद्घाटन हुए परियोजनाओं का फिर से उद्घाटन करें. 



more news....