facebook Share on Facebook
डा राजन सुशांत

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत ने शुक्रवार को जिलाधीश कार्यालय धर्मशाला के सामने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए सांकेतिक धरना दिया . उन्होंने कहा कि इस सांकेतिक धरने का मुख्य कारण 12 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिलवाना एनपीएस की श्रेणी में आने वाले सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलवाना और सातवें वेतन आयोग को तुरंत प्रभाव से लागू करवाना है. उन्होंने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर आनाकानी कर रही है अगर सरकार आर्थिक संकट की बात कर रही है तो सरकार के नेतागण वित्तीय लाभ ना लें. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस आंदोलन के तहत अपनी पुरानी पेंशन छोड़ दी है जिसका नतीजा यह है कि वह कुर्की के कगार पर खड़े हैं.  हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कर्मचारियों के साथ हमेशा से ही भद्दा मजाक किया है। दोनों पार्टियों की सरकारें कर्मचारियों की विरोधी रही हैं। आलम यह है कि सरकारी कर्मचारी रिटायर होने के बाद भूखे मरने की कगार पर हैं .पूरी उम्र जनता की सेवा करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट  के बाद मिलने वाले भत्तों के लिए धक्के खाने पड़ रहे है। यह आरोप राजन सुशांत  ने लगाए हैं। पूर्व सासंद एनपीएस को लेकर कर्मचारियों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों ने विधायिका व न्यायपालिका को छोड़ कर सभी को एनपीएस में डाल कर लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है व सेवानिवृति के बाद उन्हें मिलने वाले लाभों से वंचित कर दिया है। आज का कर्मचारी सरकार से खासा नाराज चल रहा है, तभी तो पिछले चुनावों में कर्मचारियों ने सरकार के विरुद्ध काम किया, जिसके कारण सरकार को चुनावों में मुंह की खानी पड़ी।  उन्होंने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के वक्तव्य पर की अगर हेलीकाप्टर बेचने पड़े तो बेच देंगे, लेकिन कर्मचारियों के लिए एनपीएस लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि वे तब कहां थे, जब उनकी सरकार ने एनपीएस लागू की थी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि डा. राजन सुशांत तो पिछले 318 दिनों धरने पर हैं, लेकिन पक्ष व विपक्ष को कोई पूछे कि उन्होंने आज दिन तक इसपर क्या किया. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब से कांग्रेस तथा यूपी से भाजपा को उखाड़ फैंका तो ये सरकार कभी वापस नहीं कर सकती। डॉ राजन सुशांत ने कहा कि हिमाचल जनक्रांति पार्टी के साथ मिलकर वह हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में 68 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे तथा भारी बहुमत से जीतेंगे भी. उन्होंने कहा कि यह पार्टी सरकारी कर्मचारी तथा बेरोजगारों के हित को लेकर प्रदेशभर में जन आंदोलन करेंगे तथा आने वाले चुनावों में जीत कर सरकार बनाएंगे. इस उपलक्ष्य में डॉ राजन सुशांत के साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता अखिल भारतीय हिंदू महासभा की प्रदेश सचिव निशा कटोच व हिमाचल जनक्रांति पार्टी के संयोजक सुभाष शर्मा भी खास रूप से मौजूद रहे.


#ops 


more news....