facebook Share on Facebook
राहुल कटोच

DHARAMSHALA | SUNNY MAHAJAN 

राहुल कटोच ने कृषि उपनिदेशक काँगड़ा का कार्यभार संभाला। राहुल कटोच ने इससे पहले धर्मशाला में बटोर भूसंरक्षण अधिकारी तथा उप निदशक मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे चुके है। संरक्षण आधीकारी के कार्यकाल में कई सिचाई योजनाओं को धरातल पर उत्तरले म अपना सराहनीय योगदान दिया। राहुल कटोच ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए बेहतरीन  योजनाएं चलाई जा रही है उन्हें तथा जिला के ज्यादा से ज्यादा किसानों को इन योजनाओं का लाभ हो इस मुहिम को  गति प्रदान करेंगे तथा किसानों तक योजनाओं पहुँचाएँगे। इनकी बतौर कृषि उपनिदेशक काँगडा की नियुक्ति पर किसानों मैं खुशी जाहिर की है. इस अवसर पर उन्होंने  मुख्यमन्त्री हिमाचल प्रदेश तथा  कृषि मन्त्री  विरेन्द्र कवर जी का धन्यवाद किया।


more news....