

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने तेज़ किया आंदोलन.
विधायक विशाल नेहरिया को सौंपा पुरानी पेंशन बहाली हेतु मांगपत्र
धर्मशाला | सन्नी महाजन
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने रविवार सुबह धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया को पुरानी पेंशन की बहाली हेतु मांग पत्र सौंपा. नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह और धर्मशाला ब्लॉक प्रधान मनजीत कुमार के नेतृत्व में 12 लोगों का प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक के सामने अपनी मांगे रखी. मांग पत्र के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तीन चार वर्षो से पुरानी पेंशन बहाले हेतु प्रयास कर रहा है। नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों ने सरकार के समक्ष अनेकों बार सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की पीड़ा को रखा है। पेंशन बहाली पर विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली का मुद्दा प्रदेश सरकार के ध्यान में है तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ही इस संदर्भ में आवश्यक निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारी हितैषी सरकार है तथा कर्मचारियों के हित में हर संभव प्रयास करने में सरकार जुटी हुई है. विधायक ने कहा कि देशभर में नई पेंशन स्कीम लागू है तथा पश्चिम बंगाल में जहां पुरानी पेंशन लागू है वहां कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम कांग्रेस की देन है तथा अपने कार्यकाल में भी कांग्रेस सरकार पुरानी पेंशन को बहाल नहीं कर पाई. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मांग करते हुए कहा कि सदन में पुरानी पेंशन का मुद्दा जरूर उठाएं . उन्होंने कहा 11 दिसम्बर 2021 को नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की धर्मशाला में रैली के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संगठन को वार्ता के लिए बुलाया था जिसमें कमेटी के लिए आश्वासन दिया गया था और कमेटी गठन सम्बंधित एक पत्र भी उसी दिन जारी किया था परन्तु इस कमेटी का गहन बहुत समय बीतने के बाद भी नहीं हुआ तो महासंध 31 दिसंबर को पुन: पुरानी पेंशन हेतु कमेटी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जी से मिला था. लेकिन डेढ़ महीने का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक कमेटी का गठन नहीं हो पाया है, जिससे कर्मचारियों में काफी निराशा है।
उन्होंने विधायक विशाल नेहरिया से अनुरोध करते हुए कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ आपसे एक बार पुन अनुरोध करता है कि विधायक होने के नाते इस विषय को गंभीरता से ले तथा हिमाचल प्रदेश में जल्द पुरानी पेंशन बहाली हेतु सार्थक कदम उठाएं। अन्यथा एनपीएस कर्मचारियों को मजबूरन आने वाले बजट सत्र के दौरान तपोवन रैली की तर्ज पर शिमला में रोष रैली करने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 125000 कर्मचारियों को सरकार से बहुत उम्मीद थी कि हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली कमेटी गठित कर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल करेगी। नई पेंशन स्कीम में बहुत ही खामियां हैं जिनके बारे में समय-समय पर आपको अवगत करवाया गया है। आज सेवानिवृत होने वाला कर्मचारी केवल 500, 1000, 1500 पेंशन प्राप्त कर रहा है जिससे घर का खर्च चलाना बहुत मुश्किल है।उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि बजट सत्र से पहले एनपीएस के तहत आने वाले 125000 कर्मचारियों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार सार्थक कदम उठाए एव हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन जल्द बहाल करे।