

नुरपुर | आपका फैसला
फोरलेन परिसरों अधिग्रहण के मुआवजे का काम अंतिम चरण में है !प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा उतने भवन का ही मुआवजा दिया जाएगा जितने उसका भाग अधिग्रहण के तहत आएगा !वही फोरलेन की जद में आ रहे कारोबारी परिसर के तोड़फोड़ का बाद बेकार भाग या प्रयोग करने के योग्य नहीं रहता है, सरकार उसका मुआवजा नहीं देगी! सरकार की इस सूचना बाद के कारण कंडवाल से सीयूनि तक के करीब 4 दर्जन कस्बो के हजारों परिवारों की नींद उड़ गई है !वही फोरलेन संघर्ष समिति ने परिसरों के मुआवजे की नीति व अपारदर्शिता के इस तरीके पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त व्यक्त की है !समिति की जसूर में एक बैठक दरबारी सिंह की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि समिति जल्द ही एक मुहिम शुरू करके सभी प्रभावितो को आह्वान करेंगे कि फोरलेन परियोजना सेप्रभावित ऐसी स्थिति के चलते अपने परिसरों का अधिग्रहण ना होने दें तथा अधिग्रहण का विरोध करें !समिति के सचिव विजय सिंह हीरो कोर कमेटी के अध्यक्ष अशोक शर्मा के अनुसार परिसरों के अधिग्रहण का मुआवजा क्या दिया जाएगा आज दिन तक नहीं बताया गया! जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार एकतरफा निर्णय लेकर हजारों लोगों को सड़क पर लाने की तैयारी करने जा रही है! उन्होंने कहा कि स्पस्ट तरीके से बताया जाए कि नीति क्या है अन्थया कोई भी प्रभावित व्यक्ति अपने परिसरों को हाथ तक नहीं लगाने देगा!कहा कि अगर यही नीति रही तो सरकार फोरलेन सड़क किसी अन्य स्थान से जमीन लेकर गुजार कर बना ले! संघर्ष समिति द्वारा इस संबंध में सरकार को एक अल्टीमेटम एसडीएम नूरपुर के माध्यम से देते हुए चेतावनी दी कि 5 दिन के भीतर सरकार ने भवनों के अधिग्रहण की नीति की सूचना सार्वजनिक को नहीं की तो लोगों की सहायता से आँदोलन की शुरुआत करेगी तथा संबंधित कार्यालय तक का घेराव भी किया जाएग ! बैठक में इस बात पर भी गहरा रोष किया गया कि विगत 5 मार्च से तीसरे वार्ड को दिया जा चुका है इस अवार्ड के तहत मिलने वाली मावजा राशि को किसी के खातों में नहीं डाला गया!इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष सुदर्शन शर्मा ,बलदेव पठानिया, रामचंद्र शास्त्री, सुभाष पठानिया ,जुगल वर्मा ,बनारसीदास, पप्पू ,भारत बक्शी ,राजन आदि इस बैठक में मौजूद थे! नुरपुर एसडीएम अनिल भारद्वाज का कहना है कि भवन व परिसरों का मुआवजा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सीपीडब्ल्यूडी की दरों के अनुरूप दिया जाएगा तथा इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं !जमीन के मुआवजे पर दिए गए अक्टूबर मास के आवार्ड की राशि अगले सप्ताह तक प्रभावित लोगों के बैंक खातों में डाल दी जाएगी!