facebook Share on Facebook
एचपीसीए पदाधिकारियों ने इंद्रू नाग से की याचना

धर्मशाला | सन्नी महाजन

 धर्मशाला में भारत बनाम श्रीलंका टी-20 मैच के सफल आयोजन को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भगवान इंद्रू नाग की शरण में शीश नवाया तथा है पूजा अर्चना की । धर्मशाला में आयोजनों से पहले भगवान श्री इंद्रू नाग देवता की पूजा अर्चना होती है। एचपीसीए पदाधिकारियों ने इस मौके पर कन्या पूजन कर हवन भी किया. गौरतलब है कि इस बार होने वाले इस मैचों में दर्शक भाग नही ले पाएंगे, लेकिन यहां होने वाले मैचों के प्रति लोगों में खासा उत्साह है. हालांकि, दर्शकों के ना आने से स्थानीय करोबारियों  के चेहरे पर निराशा है.खासकर अगर बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की हो तो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी श्री इंदरूनाग में सफल आयोजन की मन्नत मांगते हैं.  काफी समय बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और श्रीलंका के बीच में अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर शनिवार को सभी एचपीसीए पदाधिकारी निर्विघ्न आयोजन की कामना करते हुए इंदरूनाग में नतमस्तक हुए। भगवान इंदरूनाग के चमत्कार अक्सर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में देखे गए हैं को।भारत बनाम श्रीलंका टी-20 मैच 25 और 26 फरवरी को धर्मशाला में आयोजित होने जा रहा है। इससे पूर्व अनुराग ठाकुर व एचपीसीए की पूरी टीम यहां पर पूजा अर्चना हवन आदि करवा चुकी है।धर्मशाला स्टेडियम में 27 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड टीम के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेला गया था. उसके बाद 20 अक्तूबर 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ. वहीं 18 मार्च 2016 को न्यूजीलैंड- ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेला गया था. वर्ष 2019 और 2020 में भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच बारिश में धुल गए थे. वर्ष 2016 धर्मशाला में होने वाले भारत-पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप का मैच रद्द हो गया था.



more news....