

धर्मशाला | सन्नी महाजन
भारत के सबसे सुंदर स्टेडियम धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे दिन हुए टी -20 मैच के दौरान दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। वन टू वन हुए दो मैच के दौरान हिमाचल के व्यापारियों से लेकर होटिलियर्स को काफी फायदा मिला है। आपको बता दें कि ये 2019 के बाद पहला ऐसा मौका है जब धर्मशाला स्टेडियम में मैच सफल हुए। 2017 के बाद इस स्टेडियम में दो टीमें भिड़ी है। लोगों का मानना है कि धर्मशाला जैसे खूबसूरत स्टेडियम में मैच देखना उत्साह भरा है। क्योंकि इस छोटे स्टेडियम से मैच देखने में अलग मजा है। और साथ ही लोगों में क्रिकेटर को देखने का भी काफी उत्साह रहा। लोगों ने माना कि स्टेडियम में हर तरफ से अच्छी व्यस्था की गई। और आने जाने के लिए जिस तरह के निर्देश थे उनकी मदद से किसी को भी आने जाने में दिक्कत नहीं पेश आई। यहां कुछ लोगों ने ये भी कहा की हिमाचल के इस स्टेडियम को बार बार ऐसे मैच मिलने चाहिए। आईपीएल को लेकर लोगों में उत्साह है। उनका कहना है कि यदि इस स्टेडियम को मैच मिलते है तो इससे लोगों के व्यवसाय में काफी तरक्की होगी। और हिमाचल आगे बढ़ता जाएगा।