facebook Share on Facebook
घोटा

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

 धर्मशाला में महाशिवरात्रि के अवसर पर डेढ़ दर्जन लोगों को घोटे की ओवर्डोस के चलते धर्मशाला अस्पताल के ईमर्जन्सी वार्ड का चक्कर काटना पड़ा । 

महाशिवरात्रि पर्व पर प्रसाद के रूप में बनाया गया घोटा अधिक मात्रा में पीने से अंदाजन  20 लोगों की तबीयत खराब हो गई 

मंगलवार को शहरभर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसके चलते शहर में हर जगह महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन  किया गया । 

हालांकि, भांग का प्रयोग करना वर्जित है लेकिन महाशिवरात्रि में इसे आस्था के साथ जोड़ा जाता है। 

अगर पी लिया है ज्यादा घोंट तो घोटे का नशा कैसे उतारें?

  • भांग का नशा उतारने के लिए खट्टे पदार्थो का सेवन करें
  • यदि भांगा का नशा ज्यादा हो जाए तो जितना हो सकता है खट्टे पदार्थों का सेवन करें जैसे की नीम्बू का रस, दही, छाछ, इमली आदि. इससे नशा जल्दी उतर जाता है.
  • भांग का नशा उतारने के लिए घी का सेवन भी बहुत कारगर सिद्ध हो सकता है. यह नशे को बहुत हद्द तक कम कर सकती है.
  • भांग का नशे उतारने के लिए भुने हुए चने या नारंगी का सेवन भी कर सकते है.
  • नारियल पानी भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यह आपके बॉडी में मीनरल और इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा बढ़ाता है जिससे भांग का प्रभाव जल्दी कम हो जाता है और नशा उतर जाता है.
  • यदि कोई  भांग के नशे से बेहोश हो गए तो सरसों के तेल को थोड़ा गुनगुना कर, कान में डालने से बेहोशी दूर हो जाती है और व्यक्ति होश में आ जाता है.
  • अदरक भी भांग का नशा उतारने में सहायक हो सकती है.



more news....