facebook Share on Facebook

नुरपुर | आपका फैसला 

शिक्षा का क्षेत्र एक अत्यंत ही व्यापक क्षेत्र है I जहाँ एक ओर इसमें किताबें महत्वपूर्ण हैं वहीँ दूसरी ओर इसमें खेलों का भी अहम योगदान है I इसीलिए 'रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा' ने ये निर्णय किया है कि  नूरपुर की हर पंचायत में 'स्पोर्ट्स किट्स' का आबंटन करेंगे I ये किट्स पंचायत लेवल पर यूथ क्लब्स के माध्यम से बांटी जाएँगी और ये इन्ही की देखरेख में रहेंगी I इन किट्स में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन से जुडी सारी सामग्री है I पंचायत के किसी भी गाँव का कोई भी युवा, यूथ क्लब्स से ये सामान लेकर अपने निकटतम ग्राउंड में खेल सकता है Iमहाशिवरात्रि के पावन अवसर पर इस अभियान की शुरुआत आज हमने झिकली खन्नी (परगना) के यूथ क्लब से की I उन्होने कहा कि ये किट्स और लाइब्रेरीज, हमारे युवाओं को नशे से दूर रखने में और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में वरदान साबित होंगी I


more news....