facebook Share on Facebook
जीएनए यूनिवर्सिटी में शुरू द ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम से युवाओं के कारकिर्दगी में लगेंगे पंख

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा की ओर से द ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है इसके तहत धर्मशाला में यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ने बताया कि इंजीनियरिंग, एयरो इंजीनियरिंग, होटल मैनजमेंट सहित दर्जनों कोर्स करवाये जा रहे है डिजाइन, मेकेनिकल सहित अन्य कोर्स के साथ ही पल्सेमेंट के भी उचित अवसर उपलब्ध है उन्होंने कहा कि छात्रों के स्किल में निपुणता लाने के लिए बेहतर स्तर पर कार्य किया जाता है ग्लोबल स्तर पर बच्चो को ट्रेंड करने के प्रयास किये जाते है। संसार चंद ने कहा कि जीएनए 75 साल पुराना ग्रुप है जो पिछले 18 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियां छू रहा है.

 यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम अडवाइजर निशचिल महाजन ने बताया कि  ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम में भी स्टडी टूअर के तहत एजुकेशन प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि बिजनेस को चलाने के लिए छात्रों को तैयार करना है इसमें इन्टरपिनोर व कंपनी बिजनेस को सही से चलाने के लिए के बड़े स्तर पर स्किल सेट किए जाने की जरूरत है इसको देखते हुए जीएनए में ग्लोबल बिजनेस इनवायरमेंट दिए जाने पर फोकस किया जाएगा उन्होंने कहा कि सिर्फ डिग्री देने की बजाय असल में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेस्टर बनाया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम अडवाइजर निशचिल महाजन 

 ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाए जाने की बात कही है तो ऐसे में लोगों को जॉब क्रिएटर बनाए जाने की जरूरत है न की सीकर। उन्होंने कहा कि प्रोग्राम में ऐकडेमिक, फेकल्टी, इनवायरमेंट व पल्सेमेंट पर भी फॉक्स रहेगा उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के संस्थान के साथ भी टाईअप किया गया है। जिसके तहत छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का भी मौका मिलेगा. उसके साथ-साथ छात्रों को अंग्रेजी भाषा में पकड़ के लिए लंदन में संस्थान के साथ टाईअप भी यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया है ताकि छात्रों का कॉर्पोरेट जगत को लेकर सर्वांगीण विकास हो. इस दौरान यूनिवर्सिटी के ग्लोबल एडवाइजर्स आशीष भगोरिया भी साथ रहे. 



more news....