facebook Share on Facebook
सुरेन्द्र ठाकुर

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इलैक्ट्रो होम्योपैथी को राजस्थान की तर्ज पर विधेयक पारित कर बोर्ड गठित करे और पद्धति में प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों को पंजीकरण करने की व्यवस्था की जाए। इसी तरह इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्रों को क्लिनिकल एसटाबलिशमेंट एक्ट के तहत पंजीकृत किया जाए। सरकार बेरोजगार युवाओं के कल्याण हेतु ठोस नीति निर्धारण करे। जो लोग शिक्षित और प्रशिक्षित हैं उन्हें निजी क्षेत्र में काम करने के लिए निशुल्क सरकारी सहायता और आर्थिक सहयोग दिया जाना चाहिए।

आगे जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की जड़ी बूटियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार प्रदान करें और इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं से वार्ता करके समृद्ध हिमाचल- संपन्न हिमाचल के सपने को साकार किया जा सकता है।

चिकित्सक संघ ने सरकार को खुली चुनौती दी है कि यदि इलैक्ट्रो होम्योपैथी के लिए कोई संरक्षण अधिनियम पारित नहीं होने पर 10 हजार से अधिक चिकित्सक परिवार तीसरे विकल्प पर विचार करेंगे और13 अप्रैल को विधिवत रूप से राजनीतिक दल का एलान हो जाएगा।

संगठन ने दोहराया कि हिमाचल इलैक्ट्रो-होम्योपैथिक चिकित्सक संघ पूरे प्रदेश में विभिन्न संगठनों को साथ लेकर अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई जारी रखेंगे।



more news....