

धर्मशाला | सन्नी महाजन
प्रदेश सरकार द्वारा पारित किए गए बजट के बाद लगातार विपक्ष द्वारा सवाल किए जा रहे हैं इसी कड़ी में कांग्रेस द्वारा एक बार फिर से बजट सवाल खड़े किए गए कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि यह बजट सिर्फ और सिर्फ झूठ का पुलिंदा है इस बजट में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा ने आज धर्मशाला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर सरकार ने अपना अंतिम बजट पेश किया है यह बजट आम आदमी की समझ से परे है ना तो आम आदमी को कोई राहत मिली है और ना ही यह बजट किसी की समझ में आ रहा है यह बजट सिर्फ और सिर्फ आंकड़ों का जाल है। प्रदेश के हर वर्ग की बात की जाए तो इस बजट में कोई राहत नहीं मिली है उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलावा अगर कांगड़ा जिला की बड़ी योजनाओं को लेकर भी कोई प्रवधान बजट में दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसी भी तबके को कोई खास राहत नहीं मिली है महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार का कोई इस बजट में कोई ध्यान नहीं है आज प्रदेश का युवा पढ़ा लिखा है लेकिन कोई राहत नहीं है सरकार का 6 महीने का कार्यकाल बचा है और 30 हजार नौकरियां देने की बात कही है जिससे यह साबित होता है सिर्फ और सिर्फ यह झूठ का पिटारा है। इस दौरान उनके साथ मीडिया पैनलिस्ट राजीव गांधी, मीडिया प्रभारी पुनीत मल्ली और सनी जमवाल मौजूद रहे.