facebook Share on Facebook
indoor stadium

DHARAMSHALA | SUNNY MAHAJAN 

धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए बैडमिंटन कोच का हमीरपुर में तबादला हो जाने से बैडमिंटन खिलाड़ियों में निराशा की लहर है. धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में नेशनल तक के खिलाड़ी मार्गदर्शन के लिए आते हैं धर्मशाला में बैडमिंटन कोच ना होने के कारण बैडमिंटन के गुर सीखने वाले बच्चे भी मायूस दिखे. जिला खेल अधिकारी नरेश सिंह गुलेरिया ने बताया कि धर्मशाला के लिए बैडमिंटन कोच की नियुक्ति सरकार द्वारा की गई थी तथा साथ ही साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया मैं तैनात बैडमिंटन कोच को भी इंदौर स्टेडियम में अटैच कर दिया गया था ताकि बैडमिंटन खिलाड़ी बैडमिंटन खेल की बारीकियां अच्छे से सीख सकें. इसी बीच प्रदेश खेल मंत्रालय द्वारा तैनात बैडमिंटन कोच को मंडी स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़े हुए कोच ने अपनी सेवाएं जारी रखी. कुछ ही समय कोच के मार्गदर्शन से खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होने लगा तथा समय के साथ साथ बैडमिंटन कोच् की प्रसिद्धि भी दिन ब दिन बढ़ती ही गई. मौजूदा समय में बिना कोच के बैडमिंटन खेल के खिलाड़ी स्टेडियम का अधूरा मानते हैं. जिला खेल अधिकारी नरेश गुलेरिया ने कहा कि जिलाधीश कांगड़ा के माध्यम से किसी कोच की अस्थाई नियुक्ति के बारे में विचार चल रहा है ताकि स्टेडियम में खेल रहे बच्चों खिलाड़ियों को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना आए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय रहते हो खिलाड़ियों को कोच का प्रबंध ना करवाया गया तो हो सकता है खिलाड़ी को अन्य स्पोर्ट्स संस्थानों की तरफ रुख कर सकते हैं या तो खेल का वर्ग ही बदल सकते हैं. खेलो इंडिया मुहिम के चलते जहां सरकार युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बना रही है वही खेलों के कोच की कमी के कारण युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बैडमिंटन में रुचि रखने वाले बच्चों के अभिभावक भी कोच की कमी को लेकर जिला खेल अफसर से मिले व समस्याओं से अवगत करवाया. स्टेडियम में खेल रहे खिलाड़ियों ने कोच की अनुपस्थिति की कमी को स्वीकारा तथा कोई भी बयान देने से इनकार किया. 



KEYWORDS: DHARAMSHALA BADMINTON INDOOR STADIUM SPORTS YOUTH RAKESH PATHANIA ANURAG THAKUR HIMACHAL CRICKET 



more news....