

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद पड़ी हिमाचल में आम आदमी पार्टी की नजर
धर्मशाला | सन्नी महाजन
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 16,740 मतों के साथ भाजपा-कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बने राकेश चौधरी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पंजाब चुनाव आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी का रुख हिमाचल की ओर बढ़ गया है. अब हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी ने सियासी सरगर्मियां तेज कर दी है. हिमाचल में इसी साल अंत में विधानसभा चुनाव होंगे. धर्मशाला से पूर्व प्रत्याशी राकेश चौधरी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है. उन्हें टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया है. बता दें कि इससे पहले, राकेश चौधरी भाजपा सदस्य थे. लेकिन, जब टिकट नहीं मिला तो 2019 में विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने धर्मशाला से आजाद चुनाव लड़ा. इस दौरान उन्हें उस वक्त 16,740 वोट मिले थे जिसके कारण 2019 चुनाव में धर्मशाला में कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई थी. राकेश चौधरी दूसरे नंबर पर रहे थे. राकेश चौधरी के पार्टी में शामिल होने के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा कि सोचिए, जो प्रत्याशी आजाद 16,740 वोट ले सकता है तो आप उम्मीदवार बनने के बाद उसकी जीत पक्की है. राकेश चौधरी का कहना है कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से आम आदमी पार्टी में अपने कार्य का निर्वहन करेंगे उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता भाजपा और कॉन्ग्रेस की नीतियों से त्रस्त है. भाजपा और कांग्रेस विकास के नाम पर धर्मशाला की जनता को बेवकूफ बनाती आई है और यही कारण था कि उप चुनावों में धर्मशाला की जनता ने आजाद प्रत्याशी होते हुए भी उन पर विश्वास जताया तथा के लिए वह धर्मशाला की जनता के लिए तहे दिल से धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि धर्मशाला से आम आदमी पार्टी का आना तय है.