

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 72 लोगों को दिलवाई आम आदमी पार्टी की सदस्यता
धर्मशाला | सन्नी महाजन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन वीरवार को दोपहर 12:00 बजे धर्मशाला वायु मार्ग से पहुंचे जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से स्वागत किया. आयोजित बाइक रैली द्वारा सत्येंद्र जैन को कांगड़ा हवाई अड्डे से धर्मशाला परिधि गृह तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के नेता का स्वागत किया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में कई नामी-गिरामी हस्तियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा जिनमें नगरोटा बगवा से डॉक्टर विरमानी भी शामिल रहे . पत्रकारों से बातचीत करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी हिमाचल में भी फ्री बिजली पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं देगी। आम आदमी पार्टी पंजाब में जीत के बाद अब हिमाचल में जड़े मजबूत करने में जुट गई है। आप पार्टी ने धर्मशाला मे एलान किया है कि हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे। हिमाचल के लोगों को फ्री बिजली,पानी,शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी। सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस सरकार से दुखी हो चुकी है तथा तीसरे विकल्प को तलाश रही है जनता ने आम आदमी पार्टी को अपनाने का मन बना लिया है उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म कर दिया है और भाजपा सरकार को भी हिमाचल में हराने की पूरी तैयारी है आम आदमी पार्टी आने वाले चुनाव में शिक्षा स्वास्थ्य अस्पताल रोजगार टूरिज्म बागवानी और कर्मचारियों के हितों को देखते हुए विधानसभा चुनाव लड़ेगी और हिमाचल का आम आदमी अपनी सरकार बनाएगा. पत्रकार वार्ता के दौरान मंच पर सत्येंद्र जैन के साथ धर्मशाला विधानसभा के पूर्व आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी रत्नेश गुप्ता तथा अनूप केसरी मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पार्टी ने पंजाब में 117 में से 92 सीटें जीती हैं और इसी प्रकार अब हिमाचल में भी आगामी चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। उन्होंने बताया कि सभी 68 विधानसभा सीटों में संगठन को गठित किया गया है और अगले चुनाव तक विस्तार किया जाएगा। हिमाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य मुख्य मुद्दे रहेंगे। अबकी बार आम आदमी को जनता चुनेगी, क्योंकि अब लोग खास आदमी से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में भिंडरावाला मुद्दे को उठाकर भाजपा अशांति फैलाने का काम कर रही है तथा लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर सुविधाए दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं जो फ्री दी जाती है उसके लिए आम जनता के ही टैक्स के पैसे इस्तेमाल होते है। ये जनता का हक है जो लिए वह पहले ही भुगतान कर चुके है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस को अभी से ही आम आदमी पार्टी से डर लगने लगा है। उन्होंने कहा 5 साल बीजेपी 5 साल कांग्रेस इस खेल को अब आम आदमी पार्टी खत्म करने वाली है। उन्होंने कहा पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी का पूरा ध्यान हिमाचल के चुनावों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा आज धर्मशाला में 72 लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े है तथा यह सिलसिला प्रदेश के हर कोने में देखा जा रहा है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगों को उनका हक मिलेगाए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे तथा विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री का चेहरा अभी फाइनल नहीं है लेकिन जल्द ही इस बाबत फैसला लिया जाएगा धर्मशाला में आम आदमी पार्टी का चेहरा झाड़ू ही होगा. आम आदमी पार्टी से निष्कासित कार्यकर्ताओं पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है.