facebook Share on Facebook
पुलिस भर्ती

 धर्मशाला  | सन्नी महाजन 

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती के पेपर लीक मामले में अब तक पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 12 आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को ने एसीजेएम शिखा लखनपाल की कोर्ट में पेश किया। आरोपियों को देर से लाने के लिए एसीजेएम ने पुलिस को लताड़ लगा दी कि आखिर वो देरी से क्यों आए हैं। कोर्ट में पेशी का सुबह 10 बजे का समय तय किया गया था, मगर पुलिस आरोपियों को लेकर पौने 12 बजे कोर्ट रूम में पेश हुई।  सुनवाई के दौरान जस्टिस ने दोनों पक्षों की फाइलें पढ़ने के बाद एक आरोपी संजय कुमार को पुलिस 13 मई तक दो दिन का पुलिस रिमांड दे दिया वहीं 11 अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस मामले में जिला अधीक्षक कांगड़ा डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने किसी भी बयान देने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि एसआईटी के अध्यक्ष ही इस मामले में अपना बयान दे सकते हैं तथा वह इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है तथा मामला साफ होते ही अधिकारी संपूर्ण जानकारी देंगे.

सरकार के दबाव के कारण हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले की जांच में तेजी आई है. हिमाचल प्रदेश पुलिस के अधिकारी लगातार मामले के तार जोड़ रही है तथा गिरफ्तारयों का भी सिलसिला जारी है. आरोपियों को रोज कोर्ट में पेश किया जा रहा है तथा सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि इस मामले में विभाग के ही कई अधिकारियों के नाम आ सकते हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले के कारण युवाओं में प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है तथा लगातार विपक्षी राजनीतिक दलों का मुद्दा बनता जा रहा है. जिसके कारण सरकार पर इस मामले को हल करने का दबाव बन गया है. पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा दोबारा करवाना सुनिश्चित है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में निशुल्क सफर करने का भी ऐलान किया है ताकि अभ्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े.  इस बार लिखित परीक्षा में चारों सीरीज के प्रश्न अलग-अलग करने को लेकर बैठक में इसे लेकर चर्चा हुई। प्रश्नपत्र के कई सेट तैयार किए जाएंगे। अभी तक चारों सीरीज में प्रश्न एक जैसे ही डाले जा रहे थे, बस ये आगे-पीछे होते हैं। लिखित परीक्षा का परिणाम भी पांच दिन बाद घोषित कर दिया जाएगा। 



more news....