
.jpg)
12 पन्नों के सुसाइड नोट पर ब्यान की दास्तां
धर्मशाला | सन्नी महाजन
कांगड़ा में युवती ने सामाजिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. धर्मशाला से संबंध रखने वाली युवती कांगड़ा में किराए के मकान पर अपनी मां के साथ रहती थी. बुधवार दोपहर 1:00 बजे युवती ने चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने 12 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. मृतक युवती पेशे से ब्यूटीशियन थी. युवती काफी समय से अपने निजी जीवन को लेकर मानसिक परेशानी से जूझ रही थी जिसके चलते युवती ने आत्महत्या कर ली. सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर जाकर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.
क्या बनी आत्महत्या की वज़ह?
युवती की शादी तकरीबन 9 वर्ष पहले धर्मशाला के ही एक युवक से हुई थी और एक बेटी भी थी. आपसी तालमेल के अभाव में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए तथा इसी दौरान युवती की मुलाकात धर्मशाला के अन्य युवक से हुई और यह प्रसंग ही युवती के लिए आत्महत्या का मुख्य कारण बना. युवक सात सालों से युवती के साथ प्रेम प्रसंग में रहा .जब युवक ने युवती को बताया कि किसी और से शादी करने जा रहा है तो युवती ने युवक को ऐसा करने से मना किया. हालांकि युवती का तलाक ना होने हवाला देते हुए युवक ने युवती मांग को दरकिनार कर दिया. यह देखते हुए युवती ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई जहां पर पुलिस वालों ने युवती की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया. युवती ने एक सामाजिक संस्था का सहारा लिया तथा सामाजिक संस्था के दबाव में पुलिस को युवक के खिलाफ कार्यवाही करनी पड़ी. समाजिक संस्था की संचालक के अनुसार जमानत लेने के बाद युवक लगातार युवती के परिजनों को धमका रहा था और मानसिक दबाव के चलते युवती ने सामाजिक संस्था से सहायता मांगी. सामाजिक संस्था की संचालिका ने युवती को समझाने का काफी प्रयास किया तथा कानूनी प्रक्रिया पर विश्वास रखने के लिए आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि युवती द्वारा उठाए गए इस कदम से वह भी बेहद आहत तथा अगर समय रहते सिस्टम द्वारा सही समय पर सही कदम उठाया जाता तो आज युवती को अपनी जान से हाथ ना धोना पड़ता.