facebook Share on Facebook
शिक्षकों ने पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और कक्षाओं का बहिष्कार किया

धर्मशाला | सन्नी महाजन 

प्रदेश के कॉलेजों और शिमला विश्वविद्यालय के शिक्षकों को यूजीसी स्केल ना मिलने की वजह से शिक्षकों ने पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है शिक्षक यूनियने भूख हड़ताल पर भी जाने की तैयारी में हैं शिक्षक संघ अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रदेश में भी यूजीसी पे स्केल देने की मांग कर रहे हैं इसी मांग को संज्ञान में रखते हुए हिमाचल सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय शिक्षक संघ भी इन शिक्षकों की मांगों को उचित समझते हुए उनका समर्थन करता है और यूजीसी पे स्केल देने के साथ-साथ सरकार से मांग करता है की प्रदेश के सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को भी एआईसीटीई का पे स्केल दिया जाए जोकि वर्ष 2016 से हिमाचल प्रदेश के सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के शिक्षकों को देय है इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय नगरोटा बगवां में कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें की हिमाचल प्रदेश अभियांत्रिकी महाविद्यालय शिक्षक संघ के मुख्य सलाहकार के रूप में प्रोफेसर पीपी शर्मा प्रोफेसर दीपक बंसल और संघ के प्रधान श्री अजय शर्मा सहायक प्राध्यापक तथा राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय नगरोटा बागवान व राजकीय हाइड्रो अभियांत्रिकी महाविद्यालय बंद ला के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे


more news....