
.jpg)
धर्मशाला | सन्नी महाजन
राष्ट्रपति के प्रस्तावित धर्मशाला दौरे के कारण आज धर्मशाला का ट्राफिक प्लान लागू किया गया है। धर्मशाला से पालमपुर, कांगड़ा और गगल जाने वाले मुख्य मार्ग के रूट में बदलाव नहीं किया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड से धर्मशाला कालेज और सीयू परिसर की ओर जाने वाले मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। दोपहर बाद कचहरी चौक से निकलने वाले कालेज रोड पर लोग केवल पैदल ही सफर कर पाएंगे। दाड़ी से आइटीआइ होकर स्टेडियम और सीयू की ओर से निकलने वाला मार्ग भी बंद रहेगा। स्थानीय लोगों को अगर बहुत जरूरी जाना होगा तो उन्हें पहचान पत्र एवं स्थानीय निवासी होने का प्रमाणपत्र दिखाना होगा।
आज और कल शहीद स्मारक धर्मशाला से सर्किट हाउस चीलगाड़ी मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त मार्ग पर रहने वाले लोगों के जिन वाहनों के लिए पास जारी किए गए हैं, बडी वाइन एक निर्धारित समय तक उस मार्ग पर चल पाऐंगे। माता कुणाल पत्थरी मार्ग की तरफ आने जाने वाले वाहनों को जवाहर नगर होते हुए सकोह बाजार कुनाल पत्थरी मंदिर संपर्क मार्ग द्वारा भेजा जाएगा। मान चाय फैक्ट्री व नरगोटा की तरफ आने जाने वाले वाहनों को कैची गोड नजदीक मैक्सिमस मॉल से होते हुए नरगोटा की तरफ भेजा जाएगा। इन वाहनों का सर्किट हाउस की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा। 4. किसी भी वाहन को सर्किट हाऊस के नजदीक जाने की अनुमति नहीं होगी।
राष्ट्रपति महोदय के आवागमन के दौरान शहीद स्मारक धर्मशाला सर्किट हाउस चीलगाड़ी मार्ग शहीद स्मारक धर्मशाला बी० एड० चौक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान मार्ग, कैची मोड़ नजदीक मैक्सिमस मॉल सर्किट हाऊस चाय फैक्टरी नरगोटा मार्गी गांधी चॉक रेड क्रोस चौक कचहरी अड्डा के०सी०सी० बैंक चौक शहीद स्मारक मार्ग पर यातायात बंद रहेगा।
राष्ट्रपति महोदय के आवागमन के दौरान यातायात को गगल से आने वाले भारी वाहनों को होटल मिड वे नजदीक चैतडु स्थित नाका पर और पालमपुर से आने वाले यातायात को चरान खड्ड चौक पर मकलोडगंज कोतवाली बाजार धर्मशाला व घरोह से आने वाले यातायात को गांधी चौक पर रोका जाएगा:
यदि इस दौरान वाहनों का जमावड़ा अधिक हो जाए तो निम्न व्यवस्था रहेगी: धर्मशाला से गूगल जाने वाले वाहनों को वाया परोह-बनोई- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेजा जाएगा। गगल से धर्मशाला जाने वाले वाहनों को वाया चैतडू चौक- शीला मार्ग पर भेजा जाएगा। प्रशासन ने चीलगाड़ी मार्ग पर रहने वाले स्थाई या अस्थाई निवासियों से निवेदन है कि वह अपने चाहन सर्किट हाउस की तरफ जा ले जाए तथा अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा न करें। III. इसके अतिरिक्त धर्मशाला के समस्त निवासियों से निवेदन किया जाता है कि वे अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा ना करें बल्कि अपनी गाड़ियों को व्यक्तिगत पार्किंग या धर्मशाला के सार्वजनिक पार्किंग स्थलों पर खड़ा करना सुनिश्चित करें। चीलगाड़ी मार्ग पर कोई भी व्यक्ति अपना दुपहिया या चौपहिया वाहन खड़ा ना करें । कोताही की सूरत में उक्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन का प्रयोग किया जाएगा | पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने कहा है कि मामला अतिसंवेदनशील व्यक्ति की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण सभी से निवेदन है कि आप सभी इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।